Modeling me Career Kaise Banaye in Hindi

Modeling me Career Kaise Banaye: आज के समय में मॉडलिंग को आकर्षक और ग्लैमरस करियर के रूप में देखा जाता है। मॉडलिंग बॉलीवुड में एंट्री का एक आसान रास्ता बन गया है। लेकिन यह फील्ड भी कोई फूलों की सेज नहीं है। इस फील्ड में भी आपको उतनी ही चुनौतियाँ, उतने ही परिश्रम और उतने ही आत्मसंयम बनाए रखने की जरूरत होती है जितना कि अन्य फ़ील्ड्स में। यह जर्नी भी एक संघर्षपूर्ण जर्नी ही है।

Modeling me Career Kaise Banaye

यहाँ भी अच्छे दिखने वालों की लाइन लगी हुई है, प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। और यह एकदम ही सामान्य बात है। इसलिए अगर आप मे इस फील्ड के लिए जुनून है, आपमें मॉडल्स वाली क्वालिटी है, आप सचमुच एक ग्लैमरस जिंदगी जीना चाहते हैं तो सक्सेस ratio की ओर न जाते हुए आप अपनी जर्नी में आगे बढ़िए। जिसमें हम आज आपकी मदद करने वाले हैं।

आज हम आपको बताएंगे –

  • model  kaise bane,
  •  model me career kaise bnae,
  • career scope as a model,
  • model career options,
  • courses for modeling,
  • tips for modeling /models,  
  • Types of modeling
  •  Work of models

अगर आप भी इस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं…अगर आप भी बनना चाहते हैं मॉडल…अगर आपको भी लगता है कि आप मे है मॉडल बनने की खूबी तो चलिए आज हम इस पोस्ट के जरिए आपको इस फील्ड से रूबरू कराते हैं।

Model kaise bane

आज की चमकती दुनिया और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग मॉडलिंग की फील्ड में तेजी से रुचि लेने लगे हैं। पहले सिर्फ बड़े शहरों जैसे – मुम्बई या दिल्ली के ही लोग यहाँ करियर बनाने के सपने देखते थे लेकिन अब स्थितियाँ दूसरी हैं।

छोटे शहरों, गाँवों और कस्बों के लड़के और लड़कियाँ आज मॉडलिंग में अपना करियर आजमाना चाहते हैं। मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण आपकी पर्सनालिटी, आपका रूप – रंग और आत्मविश्वास होता है। इसके साथ ही एक चलने, उठने,बैठने, बात करने की आकर्षक शैली होनी चाहिए।

मॉडल बनने के लिए, अपने वजन को मेंटेन रखना, अपनी स्किन, बाल, नाखून और दांतों को एकदम साफ़ और सुन्दर बनाये रखना और अपने लुक और कपड़ों की अच्छी समझ रखन और अपने स्किन टोन, सूटेबल कलर, स्टाइल हर बात से परिचित होना होता है। इन सारी बातों को समझने के लिए आप कोई modeling classes या फिर modeling ka course कर सकते हैं। जहाँ आपको modeling से रिलेटेड स्किल्स बताई जाएँगी। Modeling me Career Kaise Banaye

और मॉडलिंग इंडस्ट्री के बारे में कुछ जानकारी भी हो जाएगी। इसके बाद आप अपना अच्छा सा पोर्टफोलियो बनाना होता है। पोर्टफोलियो में अपनी 2 से 3 तस्वीरें डालनी चाहिए। वे तस्वीरें आपकी बेहतरीन तस्वीरें होनी चाहिए जिसमें कोई एक ब्लैक एंड व्हाइट भी भेज सकते हैं। पोर्टफोलियो में अक्सर क्लोजअप फ़ोटो और फुल फ़ोटो दोनों ही भेजी जाती हैं। Modeling me Career Kaise Banaye

आज के समय मे बहुत से ऐसे बॉलीवुड एक्टर और टीवी एक्टर हैं। जिन्होंने अपने कैरियर की शुरआत मॉडलिंग से की थी। लेकिन मॉडलिंग एक्टिंग से अलग है। हमने देखा है कि मॉडलिंग में महिलाओ का वर्चस्व पुरुषों की तुलना ने काफी अधिक है। पर बीते कुछ सालों में पुरुषों ने भी इस क्षेत्र में करियर को लेके अपने झंडे गाड़े हैं।

Qualification for modeling

दोस्तों अगर आप इस बात के लिए परेशान हैं कि मॉडलिंग के लिए किसी खास स्टडी क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है तो हम बताना चाहते हैं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। modeling me career banane ke liye आपका 12th पास होना पर्याप्त है। क्योंकि इसके बाद आप मॉडलिंग में आगे के लिए कोर्स करने के योग्य हो जाते हैं।

Model Banne ke Liye Eligibility

अब हम जानेंगे कि eligibility for modeling क्या है। जैसा कि आपको मॉडलिंग शब्द सुनकर ही समझ आ रहा होगा कि इसकी पहली एलिजिबिलिटी अच्छा लुक ही हो सकती है।

Model banne ke liye kitni height chahiye

मॉडलिंग में एलिजिबिलिटी के लिए दूसरा पैमाना लम्बाई होती है। लड़के और लड़की दोनो के लिए अलग – अलग मापदण्ड है। वे लड़कियां जो Model बनना चाहती हैं, तो उनकी लंबाई 5 फिट 7 इंच से लेकर 6 फिट तक होनी चाहिए और वहीं वजन 50 से 60 किलो, उम्र 16 से 25 साल होनी चाहिए।

जबकि लड़कों के लिए यह क्राइटेरिया इस प्रकार है। लड़कों के लिए लंबाई 5 फिट 9 इंच से लेकर 6 फिट के आसपास तक होनीं चाहिए। उम्र 18 से 25 साल, वजन 60 से 75 किलो तक हो।

इन सबके साथ मॉडलिंग इंडस्ट्री में प्रवेश के लिए आपको अपने बारे में पूरी तरह जानकारी रखनी चाहिए। अपने सारे डाक्यूमेंट्स, अपने वजन, लम्बाई, जूतों की साइज, अपनी स्किन टोन, आंखों का रंग, बालों का रंग हर चीज से आपको हमेशा वाकिफ़ होना चाहिए। Modeling me Career Kaise Banaye

Types of modeling

Modeling कई तरीके की होती हैं। आपको किस तरह का मॉडल बनना है।इस बात की आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए जो कि हम नीचे दे रहे हैं –

  • Fashion Modeling
  • Spokesmodel
  • Professional Model
  • Underwear Model
  • Alternative Model
  • Print Model
  • Fitness Modeling
  • Ramp Modeling
  • Showroom Modeling
  • Television Modeling
  • Runway Model
  • Plus-sized Model
  • Show Business Model

अब हम इन सबके बारे में आपको थोड़ी – थोड़ी जानकारी देना चाहेंगे।

  • Fashion Modeling –  इस तरह की मॉडलिंग के लिए आपका फिट होना बहुत आवश्यक है।
  • Spokesmodel :– स्पोक्स मॉडल होने का मतलब यह नही है कि वे मौखिक रूप से ब्रांड के लिए काम करेंगे। लेकिन इसमें मॉडल हमेंशा किसी विशेष ब्रांड से जुड़कर काम करते हैं।
  • Professional Model – इस प्रकार के मॉडलिंग में फेस टू फेस कॉन्टैक्ट किया जाता है। अर्थात मॉडल्स प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए पब्लिक से सीधे बातचीत करते हैं। इसके लिए मॉडल की पर्सनालिटी का बेहतरीन होना आवश्यक है।
  • Underwear Model – इसमें उन्हीं मॉडल्स की आवश्यकता होती है जो इस पैमाने पर सही उतरते हैं। महिलाओं के लिए इसमें बड़े स्तन लेकिन छोटे हिप्स की आवश्यकता है। जबकि पुरुषों के लिए इसमें चौड़े कंधें लेकिन पतली कमर की आवश्यकता होती है।
  • Alternative Model :– इस प्रकार की मॉडलिंग में वे मॉडल्स लिए जाते हैं जो मॉडलिंग इंडस्ट्री में फिट नहीं बैठते।
  • Print Modeling – इस प्रकार की मॉडलिंग में खींची गयी तस्वीरों का प्रयोग अखबार, पत्रिका, कैटलॉग और कैलेंडर में किया जाता है।
  • Fitness Modeling –  जैसा कि टॉपिक से ही स्पष्ट है कि   इस प्रकार की मॉडलिंग में फिटनेस प्रोडक्ट्स या gym के लिए काम किया जाता है।
  • Ramp Modeling – इसमें रैंप पर walk करना होता है जिसमें मॉडर्न फैशन के अनुसार कपड़े, चाल और बॉडी लैंग्वेज दिखानी होती है।
  • Showroom Modeling –  Showroom modeling में बड़े बड़े निर्यातकों के ब्रांड्स के लिए काम किया जाता है।
  • Television Modeling – इसमें मूवी कैमरे के सामने मॉडलिंग होती है जिसका उपयोग टीवी ऐड, मूवी और इंटरनेट में किया जाता है।
  • Runway Model :– ये मॉडल कैटवॉक करती हैं। ऐसी महिला मॉडल्स के breast अमूमन 5’8 और पुरुष मॉडल्स की छाती की साइज 5’11 और 6’2 के बीच होते हैं।
  • Plus – sized Model :– इस कैटेगरी में मॉडल बनने के लिए आपके शरीर को पूर्ण और कर्वीयस होना चाहिए।
  • Show business Model :– इस प्रकार के मॉडल को आमतौर पर कंपनी द्वारा ऑर्गनाइज़ इवेंट के लिए फ्रीलांस के रूप में काम पर रखा जाता है।

Career options in Modeling

  आज के दौर में आपको हर जगह मॉडल्स देखने को मिल जायेंगे। इसका मतलब यह है कि अब मॉडलिंग में अवसर की अधिकता हो रही है। एक बहुत बड़ा वर्ग ग्लैमर की दुनिया मे अपना नाम बनाने के लिए इस ओर आकर्षित हो रहा। पहले हम समझा करते थे मॉडलिंग सिर्फ तब तक है जब तक आप खूबसूरत और जवान हैं उसके बाद मॉडलिंग में आपका कोई करियर नहीं।

लेकिन अब ऐसा नहीं है। मॉडलिंग की अमूमन उम्र 25 पार करने के बाद भी मॉडलिंग में करियर stablize करने के पर्याप्त ऑप्शन्स अवेलेबल हैं।

जैसे –

  • फोटोग्राफी
  • टीवी एंकरिंग
  • फैशन डिजाइनिंग
  • एक्टिंग
  • कैलेंडर
  • कैटलॉग
  • ट्रेड शोज
  • हैंड मॉडल्स
  • प्रोडक्ट प्रमोशन
  • कोऑर्डिनेटर इन मॉडलिंग एजेंसी
  • टीवी/वीडियो/फ़िल्म
  • कमर्शियल कंवेंशंस
  • स्टॉक फोटोग्राफी
  • इंडस्ट्रियल
  • फाइन आर्ट
  • हेयर मॉडल्स
  • लॉन्जरी

इन क्षेत्रों में मॉडल्स के रूप में लंबे समय तक अपना करियर बनाए रखा जा सकता है। इसके अलावा अपना खुद की मॉडलिंग एजेंसी खोली जा सकती है।

Salary of models

  अगर मॉडल्स की सेलरी की बात करें तो हम आपको बताना चाहेंगे कि मॉडलिंग में नौकरी नहीं होती। यह एक असाइनमेंट बेस काम होता है। यह आपके काबिलियत, नाम और रुतबे के साथ आप किस प्रोडक्ट या कहाँ पर काम कर रहे हैं उस हिसाब से decide होता है। अमूमन इसमें 10k से अधिक पैसे मिलते हैं।

दोस्तों अब आपके मन मे ये सवाल आ रहा होगा कि मॉडलिंग की स्किल्स कहाँ से सीखें? या modeling kha se kare तो अब हम नीचे बताने वाले हैं कि वे कौन से modeling institute हैं जहाँ आप enroll हो सकते हैं। Modeling me Career Kaise Banaye

Modeling Institutes

 Modeling me career banane ke liye  आपको किसी विशेष संस्थान से किसी डिग्री की जरूरत नहीं होती। बस आपको मॉडलिंग की बारीकियाँ सीखनी होती हैं। इसके लिए आप 12th के बाद कोई कोर्स कर सकते हैं या model kaise bane या modeling me kaise jaye सीखाने वाली कोचिंग क्लासेज join कर सकते हैं। but make sure आप जहाँ भी अपना पैसा लगाएँ उस जगह के बारे में और वहाँ से निकलने वाले मॉडल्स के आउटपुट के बारे में पूरी जानकारी ले लें। क्योंकि इस फील्ड में फ्रॉड की गुंजाइश काफी अधिक होती है।

Institute for Modeling Courses :

  • National Institute of Fashion Designing, Chandigarh
  • R.K films and Media Academy, New Delhi
  • Ashraf studios , Mumbai
  • Sharp Institute of Film and TV studio, Patna
  • J.D. institute of Fashion Design, Mumbai
  • New India Models.Com,New Delhi
  • Aditi Modeling Service, Banglore

ऐसे institutes या कोचिंग में कोर्स का ड्यूरेशन 3महीने, 6 महीने या साल भर का भी हो सकता है। तथा साथ ही इनकी फीस 20,000 से 1,00,000तक भी होती है।इस कोर्स में मेकअप, हेयर स्टाइल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और फिटनेस की जानकारी दी जाती है और साथ ही साथ कम्युनिकेशन स्किल, बॉडी लैंग्वेज, फोटोशूट, पोर्टफोलियो के बारे में भी टिप्स दिए जाते हैं। इसलिए सोच – समझकर अच्छे संस्थानों में ही प्रवेश लें।

Work of model

आज के दौर में मॉडलिंग का मार्केट बहुत शानदार तरीके से आगे बढ़ता जा रहा है। किसी भी तरह की प्रोडक्ट मार्केटिंग हो, बिना मॉडल्स के वो आगे नहीं बढ़ सकती। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मॉडल जितना आकर्षक और बड़ा होगा, प्रोडक्ट उतना ही पॉपुलर होगा। इसलिए बड़ी बड़ी कम्पनियां अपने प्रोडक्ट के लिर बड़े मॉडल्स को हायर करती हैं। इससे लोगों में उस प्रोडक्ट के लिए विश्वसनीयता बढ़ती है। असल मे इसमें मॉडल्स को उन प्रोडक्ट्स के साथ फोटो या वीडियो शूट कराना होता है।इस प्रकार के काम मे मॉडल्स और कम्पनी दोनों बज प्रॉफिट कमा रही होती हैं।

Tips for Model

  • Modeling me career बनाने के लिए युवाओं को अपने लुक, अपनी बॉडी, हेयर स्टाइल, पर्सनालिटी और बॉडी लैंग्वेज पर हमेंशा काम करने की जरूरत है।
  • अपने डाइट के प्रति सजग रहना चाहिए। फ़ास्ट फ़ूड से दूर और हेल्थी फ़ूड जूस इत्यादि का सेवन अधिक करना चाहिए।
  • कॉन्फिडेंट होना चाहिए।
  • फोटोग्राफी, एक्टिंग और मॉडलिंग एजेंसी के बारे में थोड़ी जानकारी भी आवश्यक होती है।

How to start a Modelling Career in Hindi

Credit: Jatin Khirbat

तो दोस्तों आज हमने modeling me career kaise banaye पर चर्चा की। हमने यह भी बताया कि model kaise bane, model bnne ke liye kaun se course kare, eligibility और skill क्या होनी चाहिए। इस तरह हमने शार्ट में ही पूरा टॉपिक कवर करने की कोशिश की है।

आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज कमेंट में हमें जरूर बताएँ और अपने जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Also Check:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top