Singing Me Career Kaise Banaye in Hindi

सिंगिंग में करियर कैसे बनाए

हलो दोस्तों, क्या आप भी जानना चाहते हैं कि singing me career kaise banaye?  क्या आप भी बनना चाहते हैं एक बेहतर सिंगर? क्या आपको भी लगता है आपकी आवाज में है वो क्वालिटी और अब आप उसे निखारना चाहते हैं?

Singing as a career गलत है या सही? ऐसे ही सवालों से अगर आप भी उलझे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। आज हम यहाँ आपके सारे सवालों को सुलझाने का प्रयास करेंगे। तो चलिए समझते हैं–

 Singing as a Career कब और क्यों चुनें ?

संगीत एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ हर किसी का मन रमता है। उल्लास के दिन हों, खुशी का मौका हो, त्योहार हो, शादी हो, दुःखी मन हो, बदलते मौसम हों संगीत हर भाव को सहारा दे देती है, सँवार देती है और खुद में समाहित कर लेती है। जिससे हम समझ सकते हैं कि समाज का कोई अंग संगीत से अलग नहीं।

ऐसे ही स्थिति में singing को करियर के रूप में देखने के पीछे मूलतः दो कारण होते हैं –

  1. आपमें बचपन से ही सिंगर बनने का टैलेंट है। जैसे –
  2. आपकी आवाज स्पष्ट, सौम्य और मधुर है।
  3. आप पूरी फील के साथ गाने में डूब जाते हैं। अर्थात शब्दों को नहीं, भाव पकड़कर गाते हैं आप।
  4.  आप किसी मशहूर सिंगर की दौलत शोहरत देखकर आकर्षित हुए हैं।

तो यहाँ समझने की जरूरत है कि आप सिंगर क्यों बनना चाहते हैं? कहीं आप सिर्फ रुतबे के लिए इस फील्ड में तो नहीं जाना चाहते हैं? जबकि आपकी आवाज अच्छी नहीं हो। अगर दूसरी वाली स्थिति आपके साथ है तो आप इसे करियर के रूप में नहीं देखें। आप दूसरे फील्ड में अपना बेस्ट देने की कोशिश करें।

      लेकिन अगर आपमें बचपन से ही सिंगिंग का टैलेंट है और फिर भी आप कंफ्यूज हैं तो आप एकबार किसी संगीत संस्थान में सुर –  ताल सीखने की कोशिश करिए। आपकी रुचि उसमें बनी रहती है। आप लगातार थोड़ा – थोड़ा सीखते जाते हैं तो यह जर्नी आपके लिए है। यह जर्नी आपकी है।

सिंगिंग के लिए कोर्स (Singing k liye Course)

जैसा कि ऊपर की बात से हम अंदाजा लगा सकते कि पहले के दिनों में गायक बनने के लिए शास्त्रीय संगीत का ज्ञान होना आवश्यक होता था। तथा साथ ही कुछ ऐसे भी सिंगर होते थे जो सिर्फ अपने गायकी के अभ्यास द्वारा एक बेहतरीन सिंगर बन जाया करते थे। अर्थात सिंगर बनने के लिए किसी सर्टिफाइड कोर्स की आवश्यकता उतनी नहीं होती जितना कि संगीत और सुर – ताल के बारीकियों का ज्ञान होना। परन्तु समय के साथ आयाम बदलते गए।

धीरे – धीरे ये संस्थान सिंगिंग एलिजिबिलिटी के पैमानों पर आने लगें। जिस कारण अब इनकी उपयोगिता बढ़ने लगी है। और इन संस्थाओं से पास आउट लोगों को करियर के रूप में अपनी सिंगिंग को पहचान देने के दरम्यान वरीयता मिलती है।

चलिए देखते हैं वे कौन से कोर्स हैं जो सिंगिंग के क्षेत्र के लिए बनाए गए हैं –

  • 10th के बाद वाले कोर्स
  • 12th के बाद वाले कोर्स
  • ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक कोर्स
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद म्यूजिक कोर्स
  • म्यूजिक कॉलेज

10 th के बाद वाले कोर्स –

  • Certificate in music
  • Certificate in instrument
  • Diploma in music

12th बाद वाले कोर्स–

  • Bachelor of music
  • B.A. in music
  • B.A. (Hon) Shastriy sangeet
  • Bachelor of Arts in Music

Graduation के बाद वाले कोर्स –

  • Master of music (M.music)
  • M.A. in music
  • M.Phil in music

Post Graduation के बाद वाले कोर्स –

  • PhD in music

Top Music Colleges in India

  • Bhartiya sangeet Mahavidyalaya, Gwalior
  • Allahabad University (music and arts)
  • Bengal music college, Kolkata
  • Devi Ahilya vishwavidyalaya, indore
  • IPS Academy (School of fine arts and music), Indore
  • University of Mumbai
  • Music schools in Varanasi
  • Shankar Mahadevan Academy
  • Asian Academy of film and television
  • True school of music
  • Delhi school of music
  • ऐसे ही अन्य कई संस्थान हैं जो म्यूजिक के क्षेत्र में काम कर रहे।

यहाँ तक कि प्रक्रिया के बाद अब आपके मन में यह विचार आ रहा होगा आगे गायकी के अवसर के लिए कहाँ जाया जाए? या क्या किया जाए ? इसे समझने से पहले एक जानकारी जो इन कोर्स के दौरान जाननी जरूरी होती है। उस पर नजर डालते हैं –

सिंगिंग के प्रकार – Singing Kitne Prakar Ke Hote Hain

       संगीत सुनने वालों को पता होगा कि संगीत के विभिन्न आयाम होते हैं। हर तरीके का गाना एक अलग ढंग से गाया जाता है। जिसके लिए अलग – अलग तरह के गायक भी हुआ करते हैं।

 जैसे – ग़ज़ल के लिए जगजीत सिंह तो भजन के लिए अनूप       जलोटा का नाम प्रसिद्ध है।

1)धार्मिक गायक – इस तरह के गायक भजन गाया करते हैं। भजन गाने के कारण इनका दायरा काफ़ी बड़ा होता है। इस तरह की गायकी के लिर सुरों में अच्छी पकड़ होना आवश्यक है। अक्सर ये गायक लाइव शो किया करते हैं।

 2) स्वतंत्र गायक – पहले समय मे इस तरह की गायकी का स्कोप बहुत कम होता था। ऐसे गायक अपने गानों की प्रस्तुति के लिए अपना खुद का अल्बम निकाला करते थे। परंतु आज स्वतंत्र गायकी अपने पूरे उफ़ान पर है। डिजिटल मीडिया ने स्वतंत्र गायकी को एक नयी पहचान दी है। आज यूट्यूब पर हम लाखों सिंगर्स को अपना गाना लाते हुए और नाम बनाते हुए देखते हैं।

3)प्रस्तुति गायक – यह ऐसे गायक होते हैं जो अक्सर मंच या समारोह में गाया करते हैं। ऐसे गायकों का अपने क्षेत्र स्तर पर काफी सम्मान होता है।

4) शिक्षक गायक – गायकी में करियर सिर्फ आप गाकर ही नहीं, उसकी शिक्षा का प्रसार करके भी कर सकते हैं। ये शिक्षक शास्त्रीय संगीतों के विद्वान होते हैं। शिक्षा में हुई क्रांति के बाद से आज स्कूलों में म्यूजिक टीचर की माँग लगातार बन रही है।

5) बॉलीवुड सिंगर/गायक – ऐसे सिंगर्स के लिए किसी एक तरह का गाना गाना बेहतर साबित नहीं होता। इसीलिए बॉलीवुड सिंगर्स को वर्सटाइल सिंगर्स भी कहते हैं। ये सिंगर्स रॉक, पॉप, रीमिक्स, रैप, फॉग और क्लासिकल हर तरीके के गाने गाया करते हैं लेकिन किसी एक तरह की गायकी को बेस में रखकर उससे नाम कमाते हैं। जैसे – अरिजीत सिंह का सैड सांग के लिए पहचान होना।

इसे भी पढ़े: टीचिंग लाइन में करियर कैसे बनाये

इस चर्चा से हमें दो बातें समझ आती हैं कि हमें अपने गायकी के प्रकार और उसकी शैली को पहचानना होता है। साथ ही नयी जनरेशन के बदलते टेस्ट के कारण सिंगिंग में करियर का स्कोप काफी बढ़ भी रहा है। यहाँ तक की बात आपको समझ आ रही होगी। चलिए इस जर्नी के आगे की यात्रा को समझते हैं अब –

 संगीत में एक समझ आने के बाद या एक निरन्तर प्रयास के बाद इसे एक प्रोफेशन में लाने के लिए हमारे पास कुछ विकल्प होते हैं

जैसे –

  • बॉलीवुड में सिंगर बनना
  • स्वतंत्र गायकी करना (जो कि हम समझ चुके हैं)
  • टीवी/ रेडियो में सिंगिंग

बॉलीवुड में सिंगिंग करने के लिए आपको बॉलीवुड इंडस्ट्री यानी मुम्बई जाना होगा। वहाँ म्यूजिक डायरेक्टर्स से अपनी पहचान बनानी होगी। उन्हें अपने टैलेंट से रूबरू कराना होगा ताकि आपको फिल्मों या एल्बम मी गाने का मौका मिल सके।

कुछ लोग का सपना रेडियो या टीवी में सिंगिंग करने का होता है। यहाँ भी सिंगिंग के लिए आपको ऑडिशन देना होता है। यह ऑडिशन प्रक्रिया लम्बी चलती है। अगर आप इसमें सेलेक्ट होते हैं तो आपको बड़े मंचों से गाने का मौका मिलता है जिसे सारा देश सुन और देख रहा होता है।

यह मंच आपको और आपके टैलेंट को एक पहचान देता है। यहाँ चुने गए बच्चों को म्यूजिक डायरेक्टर्स से सीधे ऑफर भी मिला करते हैं या वो अपनी पहचान को स्वतंत्र गायकी में क्षेत्र में लेके चले जाते हैं। – मैथिली ठाकुर स्वतंत्र गायकी के क्षेत्र में पहचान बनाने वाले चेहरों में एक हैं।

अब हम देखते हैं वे सिंगिंग रियलिटी शोज जो इन टैलेंट को देश के सामने लाते हैं

  • Best singing reality show
  • Indian idol
  • Sa Re Ga Ma Pa
  • Rising star
  • Dil hai Hindustani
  • India’s Got talent

इसके बाद अब हम समझते हैं सिंगर बनने के लिए आपको किन बातों को अपनी लाइफस्टाइल में अपनाना होगा और किन चीजों से दूरी बनानी होगी?

  1. सिंगिंग के क्षेत्र में हमेंशा बढ़ते रहने के लिए आपको घण्टों डेली प्रैक्टिस की आवश्यकता होगी। इसलिए खुद को इस बात के लिए तैयार करें। प्रतिदिन के अभ्यास से आपको खुद में इम्प्रूवमेंट दिखाई देगी और अपनी कमियों पर आप काम कर पाएँगे। इसके साथ ही आप सुर ताल, साँस पर काम करने, उसे छोड़ने और खींचने की प्रक्रिया सीख सकते हैं।
  2. गाने को शब्दों से नहीं, हमेंशा भाव पकड़कर गाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए। जिसके लिए एकांत में उस भाव को ग्राह्य करने की आवश्यकता होती है।
  3. आपको singing की सभी शैलियाँ सीखने के साथ – साथ किसी एक शैली पर जबरदस्त काम करना होगा। उसके बारे में जानकारी इकठ्ठी करनी होगी।
  4. आवाज का विशेष ध्यान रखना होगा। क्योंकि सिंगिंग में सबसे महत्वपूर्ण दिल को छू जाने वाली आवाज है। अगर यह है तो बाकी सभी चीजें इसकी पूरक बन जाती हैं। अगर यह नहीं है, तो इसमें सफल होने की संभावना रखना गलत ही होगा।
  5. आवाज को मधुर रखने के लिए आपको हेल्थी भोजन – सेब, संतरा, आम, केला, ड्राई फ्रूट, पालक, शहद, पीनट बटर और फिश तथा अंडा जैसी चीजोम का सेवन कर सकते हैं।
  6. इसके साथ ही आपको अपनी आवाज अच्छी रखने के लिर कुछ चीजों से परहेज रखना होगा। जैसे – स्मोकिंग, स्पाइसी फ़ूड, फ़ास्ट फ़ूड, तम्बाकू, एल्कोहल, ठण्डा पानी, चॉकलेट आदि।

Singing As A Career Is Right Or Wrong Decision ?

Credit: SIDDHANT PRUTHI

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने बात की singer kaise aur kyon banein? Singer bnne k lie course? Singing k prakar? और singing me career kaise banaye ? ….

आशा करते हैं आपको इस पोस्ट से काफी मदद मिली होगी। और आप इस पोस्ट से मिली जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और साथ ही अगर आपके पास इससे अलग कोई सवाल हों तो वो भी आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

पोस्ट अच्छी लगी हो तो सोशल मीडिया और दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Thanks for reading )

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top