Journalism me Career Kaise Banaye

Journalism me Career Kaise Banaye: पत्रकारिता लोकतंत्र का एक बहुत ही मजबूत स्तंभ है। यह एक ऐसा फील्ड है जहाँ जिम्मेदारियाँ ही जिम्मेदारियाँ हैं। आप अपने काम, अपने दायित्वों, अपनी निष्ठा से चोरी नहीं कर सकते।

 “लोकतंत्र की सफलता या विफलता उसकी पत्रकारिता पर निर्भर करती है”। -स्कॉट पेली

तो दोस्तों अगर आप में भी है कोई ऐसा जुनून जो आस – पास घट रही घटनाओं को देखकर उस पर आवाज उठाने को मजबूर करता है। आप भी उन सभी बातों के बारे में लिखना, बोलना और समझाना चाहते हैं, तो निःसंदेह आप journalism में career बना सकते हैं।

Journalism me Career Kaise Banaye in Hindi

आज यहाँ हम आपको बताएँगे –

  • How to make career in journalism
  •  Journalist kaise bane
  • Career scope in journalism
  • Types of Journalism
  • Eligibility for journalist
  •  Skill of a journalist
  •  Career options in journalism
  • Journalism Institutes
  • Course & fees
  • Work of a journalist

आज हम इन सारी बातों पर एक संक्षिप्त चर्चा करेंगे। आज का युग इन्फॉर्मेशन का युग है। जहाँ इन्फॉर्मेशन इंसान के लिए दैनिक डोज की तरह है जिस कारण पत्रकारिता का दायित्व और क्षेत्र दोनों व्यापक हो रहे हैं। अगर आपकी भी इस क्षेत्र में दिलचस्पी है तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें।

Journalist Kaise Bane

Journalist बनने के लिए कुछ खास स्किल और योग्यता के साथ – साथ आपको एक जर्नलिज्म की डिग्री की आवश्यकता होती है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए डिग्री का होना बहुत जरूरी है। आप यह डिग्री किसी प्रतिष्ठित संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। पढ़ाई समाप्त करने के बाद आपको किसी media house में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करना होगा।

इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करते समय उस मीडिया हाउस के बारे में पूरी तरह जाँच – पड़ताल कर लें। और अपने इंटर्नशिप के दौरान अपने काम को पूरे लगन और मेहनत के साथ अंजाम दें जिसका परिणाम यह हो सकता है कि इंटर्नशिप के खत्म होने के बाद आपको वहीं जॉब ऑफर कर दी जाए।

आजकल इंटर्नशिप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम में कराई जाती है। लेकिन इंटर्नशिप करते समय इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आपने जिस प्रकार की पत्रकारिता में पढ़ाई की है, उसी में इंटर्नशिप भी हो। अक्सर लोग प्रिंट मीडिया की पढ़ाई करके, वेब मीडिया में इंटर्नशिप कर लेते हैं।

Career Scope in Journalism

दोस्तों journalist bnane k lie eligibility और journalism skills के बारे में बात करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि Scope in Journalism in India क्या है… Journalism as a career scope ठीक है या नहीं?

Journalism में career scope की बात करें तो आज के दौर में पत्रकारिता एक बेहतरीन कैरियर हो सकता है। यह ऐसी फील्ड है जहाँ अवसर बढ़ेंगे ही, घटने का तो नाम ही नहीं है। हर दिन नए टीवी चैनल्स, अखबारों, पत्रिकाओं, वेब दुनिया मे ऑनलाइन चैनल्स और वेबसाइट का खुलना जॉब के नए – नए अवसर ला रहा है। साथ ही जॉब की विविधता भी बढ़ रही है। ये न्यूज़ चैनल्स हर शहर में अपनी पकड़ बनाने के लिए अपना प्रसार करते जा रहे हैं जिससे अब ये फील्ड सिर्फ बड़े शहरों में सीमित न होकर छोटे गाँवों में भी युवाओं को आगे बढ़ने का मौका दे रहा।

इसके अलावा आप फ्रीलांस के तौर पर भी अपना कोई चैनल खोल सकते,न्यू मीडिया की पत्रकारिता कर सकते हैं। और साथ ही सरकारी मीडिया हाउस में भी नौकरी कर सकते हैं।

Eligibility for Journalism in Hindi

जर्नलिज्म का कोई भी कोर्स करने के लिए आपको 12th पास होना अत्यंत आवश्यक है। असल में eligibility for Journalism यही है। 12th की स्टडीज के बाद आप जर्नलिज्म में डिग्री, सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं। ग्रेजुएशन के बाद भी पीजी कोर्स के रूप में मास मीडिया की पढ़ाई कराई जाती है।

दोस्तों हम बताना चाहेंगे कि जर्नलिज्म की जर्नी शुरू करने से पहले आपको journalist bnne k lie skill  क्या होती इस बात से अवेयर हो जाना चाहिए। तो चलिए जानते हैं –

Skills for Journalism in Hindiजर्नलिज्म के लिए आवश्यक योग्यता

  • राइटिंग स्किल
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • कंप्यूटर नॉलेज
  • एनालिसिस पॉवर
  • करंट मुद्दों में रुचि
  • आत्मविश्वास से भरपूर होना
  • निडर होना
  • मानसिक रूप से मजबूत होना।
  • समय की कीमत समझना
  • टाइपिंग
  • Uneasy माहौल में भी काम करने की योग्यता रखना।
  • विचारों में निष्पक्षता

Types of Journalismपत्रकारिता के प्रकार

पत्रकारिता की पढ़ाई करने से पहले यह जरूरी है कि आप जानें कि पत्रकारिता कितने प्रकार की होती है। नीचे हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं–

  • प्रिंट जर्नलिज्म
  • इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म
  • न्यू मीडिया जर्नलिज्म
  • पब्लिक रिलेशन
  1. Print Journalism – यह Journalism की सबसे पुरानी विधा है। इस तरह की पत्रकारिता में न्यूजपेपर, पत्र – पत्रिकाओं के लिए काम किया जाता है।
  2. Electronic Journalism – इस Journalism के अंतर्गत रेडियो और टीवी का क्षेत्र आता है। यह भी तेजी से प्रसार करने वाला जर्नलिज्म है। इस तरह की पत्रकारिता ने दुनिया को पढ़ने की दुनिया से अलग सुनकर का देखकर दुनिया को जानने के विकल्प दिए।
  3. New Media – इसे web media, social media , digital media या online media Journalism कहते हैं। आने वाले दिनों में इसका करियर स्कोप तेजी से गति लेने वाला है। इस पत्रकारिता में पब्लिक से जुड़ना अधिक आसान है
  4. Public Relation :– Mass Media की पढ़ाई में इस तरह की पत्रकारिता को अलग से पढ़ाया जाता है। किसी व्यक्ति, पर्सनालिटी, सेलेब्रिटी, या संस्थान की सकारात्मक छवि लोगो के सामने प्रस्तुत करना ही इसका काम है। इस प्रकार के journalism में आप बिज़नेस हाउसेस, पोलिटिकल पर्सन, सेलिब्रिटी के लिए काम करके आप एक बेहतर भविष्य बना सकते है।

दोस्तों अब इसके बाद हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किन संस्थाओं से जर्नलिज्म का कोर्स कर सकते हैं। साथ ही वे कोर्स कौन से हैं और उनकी फीस कितनी हो सकती है–

अब हम देखेंगे Journalism Institutes, Journalism Courses kya hain और उनकी fees –

Best Journalism Colleges in India in Hindi

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्लीभारतीय विद्या भवन, दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • माखन लाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • भारतीय विद्या भवन, दिल्ली
  • गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • चंडीगड़ यूनिवर्सिटी
  • आंध्र यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर छत्तीसगढ़
  • सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, पुणे
  • व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी
  • एपीजे यूनिवर्सिटी
  • ISOMES इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • NRAI इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • RK फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
  • जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • लेडी श्रीराम कॉलेज, नही दिल्ली
  • मुम्बई यूनिवर्सिटी
  • एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा
  • महाराजा शायजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • मनोरमा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, केरल

Courses for Journalism in Hindi

इन इंस्टीट्यूट्स में कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं। चलिए समझते हैं वे कोर्स कौन से हैं –

डिप्लोमा कोर्सेस इन जर्नलिज्म (Diploma Courses in Journalism)

  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन वेब जर्नलिज्म
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मीडिया
  • डिप्लोमा इन ऑनलाइन मीडिया

अंडरग्रेजुएट कोर्स इन जर्नलिज्म (Undergraduate Courses in Journalism)

  • बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
  • बैचलर इन मास कॉम्युनिकेशन एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
  • बीए इन जर्नलिज्म
  • बीएससी इन जर्नलिज्म

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज इन जर्नलिज्म (Post Graduation Courses in Journalism)

  • पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
  • मास्टर इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
  • एमए इन मास कॉम्युनिकेशन
  • एमएससी इन मास कॉम्युनिकेशन
  • पीजी डिप्लोमा इन प्रिंट जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिज्म
  • पीजी डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

Journalism Courses Fees

दोस्तों इन कोर्सेज की फीस प्राइवेट और सरकारी संस्थानों में अलग – अलग होती है। सरकारी संस्थानों में यह फीस 8 से 10000 तक हो सकती है या 20000 के अंदर ही होती है। जबकि प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 50 हजार से 1 लाख तक हो सकती है। इसलिए किसी संस्था से कोर्स करने से पहले वहाँ के कैम्पस सिलेक्शन, प्रामाणिकता और करियर स्कोप को जरूर ध्यान रखें।

अब यहाँ तक समझने के बाद आपके मन मे एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर Journalism Career Options कितने या क्या – क्या होते हैं। हम आपसे यह भी नीचे शेयर करने जा रहे हैं।

Journalism Career Options

जर्नलिज़्म में करियर बनाने के लिए कई तरह के ऑप्शन्स हैं। सभी पत्रकार अपनी – अपनी रुचि और काबिलियत के हिसाब से अपना ऑप्शन चूज करते हैं। हम नीचे कुछ विकल्प दे रहे हैं–

  • न्यूज़ रिपोर्टर
  • न्यूज़ एडिटर
  • फोटोग्राफर
  • वीडियो एडिटर
  • कैमरामैन
  • कंटेंट राइटर
  • पब्लिक रिलेशन
  • सरकारी न्यूज़ चैनल
  • मीडिया हाउस
  • टीचिंग
  • रेडियो एंकर
  • टीवी एंकर
  • सम्पादक
  • न्यूज वेबसाइट,
  • प्रोडक्शन हाउस
  •  प्रसार भारती
  • पब्लिकेशन डिजाइन
  •  फिल्म मेकिंग

इन सबके अलावा फ्रीलांस के रूप में एक अवसर उपलब्ध होता है।

जर्नलिस्ट के कार्य ( Work of Journalist in Hindi)

एक जॉर्नलिस्ट के तौर पर कामों की बहुत विविधता हम देख पाते हैं। कुछ जॉर्नलिस्ट फील्ड में कार्य करने में अधिक सक्षम होते हैं या किया करते हैं, जबकि कुछ डेस्क वर्क करते हैं। फील्ड वर्क से तात्पर्य जनता के बीच जाकर न्यूज़ लाना, विपरीत परिस्थितियों में रिपोर्टिंग करना जैसे – आतंकी अटैक, महामारी, बाढ़ आदि के समय।

पत्रकारों के काम करने का दायरा उनके कम्युनिकेशन स्किल,  उनकी समाज के बारे में परख और सम्पर्क सूत्र पर निर्धारित होता है। कुछ पत्रकारों की दिलचस्पी डेस्क वर्क में होती है। डेस्क वर्क में न्यूज़ एडिटिंग और एडिटिंग का काम किया जाता है। साथ ही कुछ लोग फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं तो वे कैमरामैन का काम करते हैं। यह काम भी सरल नहीं होता। इसके लिए भी विशेष स्किल की जरूरत होती है। जो कि कोर्सेज के दौरान ही सीखी जाती है।

Journalism and Mass Communication Career in India

Credit: Praveen Dilliwala

दोस्तों हम आशा करते हैं कि Journalism me career kaise banaye , Journalist kaise bane और Journalism Career Options वाली यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो यो प्लीज हमे कमेंट सेक्शन में बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें।

Also Read:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top