Fashion Designing Me Career Kaise Banaye

Fashion Designing Me Career Kaise Banaye:क्या आप भी चाहते हैं Fashion designing me career banana? क्या आप भी ग्लैमर की दुनिया में जाना चाहते हैं? क्या आपका भी सपना रहा है fashion designer bnane ka?

Fashion Designing Me Career Kaise Banaye

अगर आपकी भी रुचि इस फील्ड में है तो आज आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। आज हम आपको इस फील्ड से रिलेटेड सारी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। इस बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ अंतिम तक बने रहें.

Fashion Designer Kaise Bane

Fashion Designer banana कुछ लोगों का बचपन का सपना होता है। वे बचपन से ही कुछ क्रिएटिव रचते रहते हैं। उनकी सारी एक्टिविटी उसी के इर्द गिर्द हुआ करती है। तो ऐसे लोग जो अपने इस क्रिएटिव पैशन को एक करियर के रूप में ले जाना चाहते हैं …उनके लिए आज का समय उनके सपनों को उड़ान देने का है।

फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए 12th के बाद आपको फैशन डिजाइनिंग का कोई कोर्स करना होता है। ध्यान रखें यह कोर्स किसी प्रतिष्ठित संस्थान से हो, किसी ऐसे संस्थान से हो जहाँ की कैम्पस प्लेसमेंट बेहतर हो। जहाँ के बारे में निजी तौर पर आपको नॉलेज हो। क्योंकि फैशन डिजाइनिंग के कोर्स में फीस अधिक होती है और इसके बावजूद आपको काम नहीं मिल पाया या इंटर्नशिप नहीं मिल पाई,  तो आपके करियर का सपना टूट सकता है।

इसके अलावा आप ऑनलाइन माध्यमों से फैशन डिजाइनिंग में करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको धीरे – धीरे अपने हुनर से लोगों के बीच एक पहचान बनानी होगी। साथ ही आप अपना छोटा कोई सेंटर भी खोल सकते हैं।

Career Scope as a Fashion Designer in Hindi

ग्लैमर की दुनिया से आज बॉलीवुड ही नहीं, आम जिंदगी भी अच्छी खासी प्रभावित है।आज हर कोई अपने समारोहों में डिज़ाइनर कपड़े पहनना चाहता है। जैसे – शादियों में दुल्हन। इसलिए फैशन डिजाइनिंग का स्कोप सिर्फ सेलिब्रिटी की दुनिया से बाहर आकर बहुत व्यापक हो चुका है। फ़िल्म, टीवी शोज, हॉलीवुड, बॉलीवुड, मीडिया, पॉलिटिशियन और advertisement agency आदि सभी को फैशन डिज़ाइनर की जरूरत होती है।

इस क्षेत्र में खास बात यह है कि यहाँ टिके रहने या यहाँ अपनी पहचान बनाने के लिए सबसे जरूरी आपका हुनर है। आप अपने शुरुआती दौर में ही अपनी डिजाइनिंग से लोगों में अपनी एक खास पहचान बना सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार आजकल डिजिटल मार्केटिंग का एक बहुत हिस्सा फैशन डिजाइनिंग में है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मंत्रा, मीशो, स्नैपडील जैसी कितनी ही कम्पनियाँ फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना मार्केट बढ़ा रही हैं जिसका तात्पर्य है कि फैशन डिज़ाइनर की माँग बढ़ने ही वाली है।

फैशन डिजाइनिंग का एक बड़ा वर्ग मॉडलिंग की दुनिया मे सालों से अपनी पहचान बनाते आ रहा। और जैसा कि हमने पुरानी पोस्टों में modeling और digital marketing के बढ़ते स्कोप को देखा है, उस लिहाज से हम इसके स्कोप के बढ़ने की पूरी उम्मीद कर सकते हैं।

इसके अलावा फैशन शो भी आजकल काफी पॉपुलर हो रहे हैं। ग्लैमर की दुनिया मे जल्दी नाम बनाने के लिए इन शोज में पार्टिसिपेट करना बेहतर माना जा सकता है। मनीष मल्होत्रा, रितु बेरी, वरुण बहल और सत्य पाल जैसे फैशन डिज़ाइनर इसके बहुत अच्छे उदाहरण हैं। इन्होंने अपने कामों से पूरे देश को एक नये ट्रेंड में कइयों बार बदला है। फैशन शोज में इन फैशन डिज़ाइनर के अलावा नए – नए फैशन डिज़ाइनर के आइडियाज को भी रिप्रेजेंट करने का मौका दिया जाता है।

फैशन डिजाइनिंग में करियर (Career Option in Fashion Designing in Hindi)

Fashion Designing  का कोर्स करने के बाद आप इन रूपों में अपना करियर बना सकते हैं –

  • फैशन डिज़ाइनर
  • फैशन कंसल्ट
  • फैशन जर्नलिस्ट
  • फैशन मॉडल
  • फैशन मार्केटर
  • फैशन मर्चेंडाइजर
  • फैशन कोऑर्डिनेटर
  • फैशन कोरियोग्राफर
  • फैशन स्टाइलिश
  • पर्सनल शॉपर
  • मेकअप आर्टिस्ट
  • पैटर्न मेकर
  • रिटेल बायर
  • रिटेल मैनेजर
  • टेक्सटाइल डिज़ाइनर
  • ज्वेलरी डिज़ाइनर
  • फुटवियर डिज़ाइनर
  • क्वालिटी कंट्रोलर
  • कांसेप्ट मैनेजर

Fashion Designing Jobs

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि fashion designing ka course krne k bad apko khan khan job mil skti hai …तो नीचे हम आपको कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ फैशन डिज़ाइनर की माँग लगातार बनी रहती है –

  • लाइफ स्टाइल से जुड़ी कम्पनियों में
  • एसेसरीज में
  • टेक्सटाइल मिल में
  • गारमेंट स्टोर चेन में
  • एक्सपोर्ट हाउस में
  • ज्वेलरी हाउस में
  • बुटीक में

Fashion Designing Qualification 

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए किसी भी स्ट्रीम में इंटर होना अनिवार्य होता है। इसके बाद किसी फैशन डिजाइनिंग कोर्स में अप्लाई करने के लिए आपको कुछ एग्जाम देने होते हैं तो कभी सीधे मेरिट के बेस पर ही एडमिशन मिल जाता है।

Fashion Designing Course Fees in Hindi

वैसे तो यह अलग – अलग कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है। लेकिन एक मोटा अनुमान 50 हजार से 1 लाख तक के बीच का होता है। लेकिन अगर आप किसी सरकारी इंस्टिट्यूट या कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो यह फीस बहुत कम हो जाती है।

इसे भी पढ़े:

Fashion Designing Courses

अब आगे बढ़ते हैं तो 12th के बाद अपने करियर को ग्लैमर की दुनिया मे ले जाने वालों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि उन्हें आगे किस तरह के कोर्स करने हैं। चलिए नीचे समझते हैं –

डिप्लोमा कोर्स

  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन फैशन कम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन फैशन मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन फैशन मैनेजमेंट

अंडर ग्रेजुएट कोर्स

  • बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग
  • बैचलर इन फैशन टेक्नोलॉजी
  • बैचलर इन फैशन स्टाइलिंग एन्ड इमेज डिजाइनिंग
  • बैचलर इन लेदर डिजाइनिंग
  • बैचलर इन ज्वेलरी डिजाइनिंग
  • बीए इन फैशन डिजाइनिंग

पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

  • एमए इन फैशन डिजाइनिंग
  • मास्टर इन टेक्सटाइल मैनेजमेंट
  • मास्टर इन डिज़ाइन एन्ड बिज़नेस मैनेजमेंट
  • मास्टर इन फैशन कम्युनिकेशन
  • एमएससी इन फैशन डिजाइनिंग

Fashion Designing Institutes

मित्रों अब हम आपको बताएँगे कि Best fashion designing colleges in India कौन से हैं।

  • पर्ल एकेडमी, दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन, अहमदाबाद
  • साउथ दिल्ली पॉलीटेक्निक फ़ॉर वीमेन, नई दिल्ली
  • नॉर्थन इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पंजाब
  • स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, पुणे
  • आई आई टी सी,मुम्बई
  • सीफिया पॉलीटेक्निक, मुम्बई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट)( यह तीन जगहों पर है – बैंगलुरु, मुम्बई, दिल्ली)
  • सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन, पुणे
  • जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( यह कॉलेज दो जगह है -मुम्बई/जयपुर)
  • लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली

Fashion Designing Skills

दोस्तों क्या आपको अपने ऊपर डाउट हो रहा कि आपके अंदर best skill for fashion designer नहीं है? तो अपने डाउट को हटाइए और नीचे जानिए कि वे स्किल्स कौन सी हैं –

  •  क्रिएटिविटी – यह फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए पहली सबसे महत्वपूर्ण स्किल है।
  • मार्केट में फैशन की अच्छी समझ होना।
  •  बड़े designers की डिजाइनिंग से कुछ न कुछ सीखते रहना।
  • हमेंशा कुछ अलग बनाने का जुनून रखना।
  • ट्रेंड से अपडेटेड रहना।
  • रिस्क लेने की क्षमता होना।
  • कॉन्फिडेंट होना।

Fashion Designing Careers India in Hindi

Credit: Praveen Dilliwala

निष्कर्ष –

दोस्तों fashion designing me career kaise banaye, fashion designer kaise bane, fashion designing colleges , fashion designing courses इन सब बारे में जो जानकारी हमने ऊपर दी है।आशा करते हैं आपको अच्छी और useful लगी होगी।

अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई और आपको लगता है fashion designing me career in hindi बनाने में यह लाभदायक होगी…तो प्लीज कमेंट सेक्शन में हमें बताइए और अपने बाकी दोस्तों से शेयर करिए। और इसके अलावा आपकी कोई क्वेरी हो तो आप कमेंट सेक्शन में वह भी पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top