Sports me Career Kaise Banaye in Hindi

Sports me Career Kaise Banaye in Hindi: हलो दोस्तों, क्या आप में भी है खेल के प्रति जुनून? क्या आप भी बनाना चाहते हैं sports me career? क्या आप जानना चाहते हैं sports career in India क्या है? या sports me professional career bnane k lie kya krna chahie. तो दोस्तों आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं कि career in sports in India खेल sports में करियर कैसे बनाएं। चलिए दोस्तों समझते हैं इसे –

Sports me Career Kaise Banaye

जब हम बचपन में होते हैं तो खेल खेलना हमारा सबसे पसन्दीदा काम हुआ करता है। स्कूल के बाद बच्चे अपने बैग्स फेंकते हुए तुरंत खेलने के लिए भाग जाया करते हैं। खेल शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों में हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। जिस कारण हम पाते हैं कि लगभग लोगों की हॉबी में कोई न कोई खेल जरूर है। लेकिन वहीं कुछ लोगों के लिए खेल हॉबी से पैशन बन जाता है।

ऐसे में वे बच्चे अपनी स्टडीज में फोकस नहीं कर पाते और sports me career बनाने के बारे में सोचते रहते हैं। परंतु ऐसे लोगों को सही समय पर सही मार्गदर्शन और support न मिल पाने के कारण वे अपना उज्ज्वल भविष्य sports career छोड़ देते हैं और आधे मन से वे काम करने को मजबूर हो जाते हैं जो असल मायनों में वे नहीं करना चाहते थे।

पहले इसके पीछे एक कारण यह भी था कि scope in sports in India बहुत कम हुआ करता था। पर आज लोग और सरकारें सभी खेलों के प्रति जागरूक हो रही हैं।Tokyo Olympic इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। टोक्यो ओलंपिक के दौरान खेल और देशवासियों के उत्साह से भारत मे sports ke scope को हम भलीभाँति समझ सकते हैं।

Sports as a Career

जैसा कि हम जानते हैं हमारे देश में क्रिकेट को सबसे अधिक प्रेफरेंस दी जाती रही है।लेकिन अब ऐसा नहीं है। अन्य खेलों जैसे – क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, फुटबॉल, मुक्केबाजी, तीरंदाजी, कबड्डी, एथेलेटिक्स, तैराकी, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस, जिम्नास्टिक और साइकिलिंग को भी अब उचित अवसर और सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।

इन खेलों को खेलने वाले युवाओं को प्रोत्साहन और सपोर्ट के साथ उनके कौशल को निखारने के लिए हर सम्भव प्रयत्न किए जा रहे हैं। साथ ही किसी विशेष खेल में अपनी योग्यता दर्ज कराने के बाद भारत सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी की सुविधा भी देती है। ये नौकरियाँ रेलवे, सिविल, आर्मी या बैंक के फील्ड में हो सकती हैं।

इसलिए अगर आप sports me career बनाना चाह रहे हैं तो बिल्कुल आशान्वित होकर पूरे जोश के साथ आगे बढें। अब इसके बाद हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि eligibility for career in sports क्या है ।

Sports के लिए योग्यता – Eligibility for Career in Sports

वैसे तो sports career के लिए performance और fitness के अलावा किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन sports के field में प्रशिक्षण लेने के लिए 12th के बाद ही प्रवेश मिल पाता है।

अगर आप बचपन से ही किसी खेल में रुचि रखते हैं और स्कूल & कॉलेज में खेलते आ रहे हैं तो sports career के लिए यह बेहतर है। लेकिन अगर आप 12th  के बाद इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले फिटनेस टेस्ट कराना होगा इसके बाद ही आप योग्य होते हैं आगे के प्रवेश के लिए। Sports me Career Kaise Banaye in Hindi

Sports Career के लिए आवश्यक कौशल

Sports person बनने के लिए आपको कुछ कौशल और स्किल्स की जरूरत होती है। साथ ही फिजिकली फिट होना बेहद जरूर होता है।

  • एक दृढ़ इच्छाशक्ति का होना।
  • परिश्रमी होना।
  • उत्साही होना।
  • धैर्यवान होना।
  • सहनशील होना।
  • मानसिक रूप से मजबूत होना। ताकि हार और जीत की परिस्थितियों में सामान्य अवस्था बनी रह सके।

Sports Job opportunities (Sports में जॉब के अवसर) –

     दोस्तों क्या आप जानते हैं कि sport एक versatile field है?

हाँ दोस्तों एक sports person होने का मतलब यह नही है कि आप सिर्फ एक प्लेयर बनकर ही अपना भविष्य बना सकते हैं। जाहिर तौर पर युवाओं का पहला सपना एक प्लेयर के रूप में अपनी जर्नी आगे ले जाना होता है। लेकिन कभी – कभी यह सपना पूरा नहीं हो पाता तो भी आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। Sports me Career Kaise Banaye in Hindi

दोस्तों sport एक ऐसा फील्ड है जहाँ jobs की बहुत विविधता पाई जाती है। आइए देखते हैं वे job profiles क्या हैं–

Job Profiles in Sports

  • स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट
  • स्पोर्ट्स मार्केटिंग
  • खेल रेडियो शो होस्ट
  • स्काउटिंग
  • स्पोर्ट्स फिजियो
  • स्पोर्ट्स  डाइटीशियन
  • फिटनेंस एक्सपर्ट
  • साइकोलॉजिस्ट के रूप में करियर
  • Sports Teacher
  • स्पोर्ट पत्रकारिता
  • स्पोर्ट कमेंटेटर
  • कोच
  • स्पोर्ट्स राइटर

Sports Me Career Banane ke liye kya kare

स्पोर्ट्स में करियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए

दोस्तों अभी तक आपने जाना कि sports career eligibility क्या है, sports के लिए आवश्यक कौशल, sports career jobs क्या हैं। अब हम जानेंगे कि sports में कैरियर कैसे बनाए–

अगर आप स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं तो भारत सरकार प्राधिकृत SAI (Sports Authority of India) के विभिन्न संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं तथा साथ ही SAI से सहयोग प्राप्त sports academy में भी एडमिशन ले सकते हैं।

यहाँ यह जानना आवश्यक है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं khelo india और khelo india youth game के माध्यम से देश के बेहतरीन खिलाड़ियों को ओलंपिक में देश का नाम रोशन करने के लिए चुना जाता है और उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाता है। sports में रुचि रखने वालों को इस आयोजन में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। sports academies आज बहुतायत में अस्तित्व में आ रही हैं। ऐसे में इस क्षेत्र अपना करियर बनाने के लिए यह सुनहरा समय हो सकता है। Sports me Career Kaise Banaye in Hindi

अब हम जानेंगे कि स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण के लिए top sports academy in India क्या हैं?

Top Sports Academy in India

  • GunForGlory
  • Gopichand badminton academy
  • Bhiwani boxing Club
  • Prakash Padukone Badminton
  • Inspire Institute of Sports
  • MRF pace foundation
  • Mary Kom boxing academy
  • Joydeep Karmakar shooting academy
  • Karana Malleshwari Academy
  • Usha school of athletics
  • Mahesh Bhupathi tennis academy
  • Yogeshwar Dutt academy
  • Abhinav Bindra foundation
  • Netaji Subhas National instituste of sports
  • Tata football Academy
  • National cricket Academy

यहाँ तक हमने जाना कि हम किस – किस संस्थाओं में प्रवेश ले सकते हैं। अब हम यह जानने की कोशिश Sports course after 12th & graduation क्या है–

Sports Course After 12th and Graduation

अलग – अलग उम्र और योग्यता के आधार पर अलग – अलग कोर्स होते हैं जो कि नीचे दिए जा रहे हैं –

Diploma Courses for sports

  • Diploma in sports coaching
  • Diploma in sports medicine
  • Diploma in sports management
  • Diploma in sports science & nutrition

Undergraduate courses for sports

  • B.Sc in physical education
  • Bachelor of art in sports management
  • Bachelor of business administration in sports management
  • Bachelor of sports & recreation management
  • Bachelor of sports management
  • B.Sc Honours in sports management

Postgraduation courses for sports

  • Master in physical education
  • M.Sc in sports MBA in sports Management
  • Masters of sports Management
  • Post Graduate Diploma in Sports Medicine
  • Post Graduate Diploma in Sports Business
  • M.Sc in sports science
  • MBA in Sport science

Doctoral Courses for sports

  • PhD in sports Management
  • PhD in Physical Education
  • M.phil in Physical Education

मित्रों यहाँ तक हमने समझा एक sport person के रूप में अपना career कैसे बनाएँ Sport me career kaise banaye.  हमने इस विषय पर बड़ी धीरता के साथ सभी आयामों पर चर्चाएँ की हैं।

अब हम इसके आखिर पड़ाव में पहुँचे हैं। यहाँ हम बात ध्यान देने योग्य है कि स्पोर्ट्स पर्सन के रूप में करियर बनाने के लिए-

  • आपको शुरुआत से ही अपनी डाइट और अपने हेल्थ का खास ख्याल रखना होगा।
  • रेगुलर तौर पर एक्सरसाइज, योग और मेडिटेशन करते रहना होगा।
  • किसी भी तरह के हार्डवर्क के लिए तैयार रहना होगा।
  • प्रतिदिन प्रैक्टिस करते रहना होगा।
  • फ़ास्ट फ़ूड से बचना होगा।
  • अपनी कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करते रहना होगा।
  • एक कामयाब sport person के रूप में युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक और मोटिवेट करना होगा।

स्पोर्ट्स में करियर कैसे बनाएं Video

Credit: Fitistaan

हम आशा करते हैं आज की यह चर्चा आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। और आपके sport person बनने के सपने को एक नयी गति भी मिली होगी।

तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएँ और इसे इसके जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का भी प्रयत्न करें। साथ ही आप अपने और भी सवाल कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Also Check:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top