Digital Marketing Me Career Kaise Banaye

Digital Marketing Me Career Kaise Banaye: हलो दोस्तों, आज हम आपको एक इंटरेस्टिंग और बहुत बेहतरीन करियर ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। यह एक ऐसा करियर है जिसका आने वाले समय में स्कोप ही स्कोप होने वाला है। यह एक ऐसी फील्ड है जहाँ एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ आप अपने काम में दक्षता ग्रहण कर लेंगे और अपने करियर के मुकाम पर पहुँच जाएँगे।

Digital Marketing Me Career Kaise Banaye

तो दोस्तों क्या आप गेस कर पा रहे हैं कि वो फील्ड कौन सी हो सकती है? हम आपको कुछ पॉइंट दे रहे हैं –

  • यह फील्ड digitalization से सम्बंधित हैं।
  • यह फील्ड computer से सम्बंधित है।
  • यह फील्ड marketing से सम्बंधित है।

क्या आप समझ पाए?

जी हाँ हम digital marketing की बात कर रहे हैं। तो क्या आपका भी digital marketing me career bnane ka interest hai? क्या आप भी जानना चाहते हैं कि digital marketing kya hai ? क्या आप समझना चाहते हैं कि digital marketing me kya krna hota hai या ये जानना चाहते हैं कि digital marketing me kya sikhaya jata hai ….

तो दोस्तों आज इन सब सवालों के जवाब हम नीचे इस पोस्ट में देने वाले हैं। इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें और पढ़ने से पहले अपने दोस्तों को शेयर कर दें ताकि वो भी इस जानकारी पूर्ण पोस्ट का लाभ लेकर अपना करियर सँवार सकें।

चलिए शुरू करते हैं –

Digital Marketing Kya Hai

जब किसी प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग  ऑनलाइन माध्यमों या सोशल मीडिया के थ्रू की जाती है तो उसे digital marketing कहते हैं। यह एक ऐसा मार्किट है जहाँ कस्टमर और सेलर के बीच फेस टू फेस इंटरक़्क्शन नहीं होता है। दोनों ही अपने comfortzone से अपनी – अपनी आवश्यकताएँ पूरी कर रहे होते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में सोशल मीडिया, मोबाइल, ईमेल, सर्च इंजिन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) आदि को इस्तेमाल कर marketing की जाती है। Digital Marketing के अंदर product और सर्विसेज की मार्केटिंग करने के लिए मोबाइल फोन्स, डिस्प्ले एडवरटाइजिंग, रेडियो एडवरटाइजिंग ईमेल मार्केटिंग जैसी कई digital technologies का प्रयोग किया जाता है। Digital Marketing Me Career Kaise Banaye

Digital Marketing Scope

Digital Marketing तेजी से बढ़ता हुआ मार्केट है। हम सभी अक्सर facebook, youtube या google ad के माध्यम से किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन देखते हैं। और कभी उससे प्रभावित होकर उस वेबसाइट पर प्रोडक्ट की जानकारी लेने लगते हैं। कुछ समझ पा रहे हैं? कैसे चलता है यह digital marketing का सिस्टम?

Digital Marketing ने बीते कुछ वर्षों में मार्केटिंग की दुनिया में क्रांति ला दी है। इसका एक अच्छा कारण सस्ती दरों पर इंटरनेट की सुविधा का उपलब्ध होना है।आज हम कपड़े, किताबें, भोजन, फर्नीचर से लेकर अपनी जरूरत का हर सामान डिजिटल मार्केट से आसानी से परचेज कर लेते हैं। इस digital marketing से न सिर्फ कस्टमर बल्कि सेलर को भी काफी लाभ होते हैं –

  • दोनों के समय की बचत होती है।
  • प्रोडक्ट के प्रमोशन की कास्ट कम हो जाती है।
  • आने –  जाने वाले खर्च मे बचत
  • अपने पसन्द और अपने बजट अनुसार बिना किसी एम्बर्समेंट के परचेजिंग कर सकते हैं।
  • ग्राहकों की पसंद जानना,अपने प्रोडक्ट के लिए बेहतर ग्राहक चुनना आसान हो गया है।

इस क्षेत्र में ग्रोथ के लिए आपको लगातार खुद को अपडेट करते रहना होता है। नयी टेक्नोलॉजी, नए ट्रेंड और अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अलग -अलग माध्यम एक्सप्लोर करने होते हैं। Digital Marketing Me Career Kaise Banaye

Career Options in Digital Marketing in Hindi

दोस्तों हम आपको बताने जा रहे हैं कि digital marketing jobs क्या हैं। digital marketing ka course krne k bad apke pas kya options hote hai चलिए देखते हैं फिर –

  • Digital Marketing Manager
  • Web Designer
  • Social Media Marketing Specialist
  • Content Manager
  • E-commerce Director
  • SEO Manager
  • Marketing Analytics
  • Front end Web Developer
  • Back End Web Developer
  • Content Marketing Specialist
  • Content Marketing Manager
  • Product Marketing Manager
  • Product Marketing Specialist
  • App Designer
  • Search Engine Marketer
  • Content Writer
  • Conversion Rate Optimizer
  • SEO Executive

Digital Marketing Me Job Kha Milti Hai

दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि digital marketing की ये जॉब्स आखिर कहाँ मिलेंगी?

आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग में जॉब्स की कमी नहीं है। साथ मे पैसे भी बहुत हैं। और यह एक ऐसा मार्केट है जिसके डाउन होने की संभावना लम्बे समय तक नहीं हैं। तो दोस्तों इस फील्ड में जॉब्स के अवसरों की कमी नहीं है। वेब डिजाइनिंग की मांग तो लगातार बढ़ती ही जा रही है। आप इन क्षेत्रों में जॉब्स पा सकते हैं–

  • आईटी क्षेत्र
  • मीडिया कंसल्टेंसी
  • मार्केट रिसर्च
  • रिटेल सेक्टर्स
  • एडवरटाइजिंग
  • मल्टी नेशनल कम्पनी
  • बैंकिंग
  • टूरिज्म
  • हॉस्पिटैलिटी
  • सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी
  • फॉरेन वेबसाइट्स
  • न्यूज़ पोर्टल
  • टीचिंग
  • E-commerce company

इस तरह आपने समझा कि हमारे आस – पास का कोई क्षेत्र डिजिटल मार्केटिंग से अछूता नहीं है। जैसे पहले के समय मे हर तरीके के बिज़नेस में बड़े – बड़े पोस्टर्स, बैनर, पेंटिंग्स द्वारा प्रोडक्ट का प्रमोशन और मार्केटिंग कराई जाती थी उसी का स्थान आज digital marketing ने ले लिया है। इसलिए digital marketing as a career एक बेहतरीन स्कोप के रूप में देखा जा सकता है।

Digital Marketing Eligibility

 डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए और आगे के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम 12th उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रेजुएशन के पश्चात भी डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार (Types of Digital Marketing)

  • ब्लॉगिंग
  • सर्च इंजन मार्केटिंग
  • ईमेल मार्केटिंग
  • Google Ad -words
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • Youtube
  • App marketing

 आइए दोस्तों अब हम इन प्रकारों के बारे में संक्षिप्त में चर्चा करते हैं –

Blogging – डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए ब्लॉगिंग एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ब्लॉगिंग करते हुए आप डिजिटल मार्केटिंग के बारे में अच्छी जानकारी एकत्र कर सकते हैं।

Search Engine Marketing – अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए SEO का ज्ञान होना बेहद जरूरी है। आजकल कम्पनियां SEO पर काफी पैसा खर्च करती हैं।

ईमेल मार्केटिंग – ईमेल के द्वारा किसी सर्विस की मार्केटिंग करना, ईमेल मार्केटिंग कहलाता है। इस मार्केटिंग का प्रयोग अपने ग्राहकों से जुड़े रहने के लिए किया जाता है साथ ही डिस्काउंट, ऑफर्स आदि द्वारा लुभाने के लिए भी यह मार्केटिंग स्किल useful होती है।

Google Ad – words – आपने गौर किया होगा कि किसी वेबसाइट पर कंटेंट के बीच मे किसी ad का आ जाना…जी हाँ यह Google ad -words की सहायता से की जाने वाली मार्केटिंग है।

सोशल मीडिया मार्केटिंग – सोशल मीडिया मार्केटिंग से तात्पर्य तो हर कोई समझ रहा होगा। जैसे कि – फेसबुक, ट्विटर या इंस्टाग्राम पर की जाने वाली मार्केटिंग।

YouTube –  जैसा कि हम सब जानते हैं यूट्यूब आजकल अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए सबसे बड़ा मार्केट के तौर पर यूज़ किया जा रहा है। क्योंकि यहाँ ट्रैफिक अधिक है इसलिए यहाँ लोगों के पसन्द के अनुसार शार्ट वीडियो दिखाकर प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग अच्छे से की जा सकती है।

App Marketing –. आजकल लोग वेबसाइट्स की तुलना में app का प्रयोग अधिक करते हैं जैसे – अमेज़न, फ्लिपकार्ट, जोमैटो आदि का app बनाकर की जाने वाली मार्केटिंग।

मित्रों अब जानने की कोशिश करते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग में किस तरह के कोर्स कराए जाते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स ( Digital Marketing Course in Hindi)

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको डिजिटल मार्केटिंग का कोई कोर्स करना होगा जिसकी eligibility for Digital Marketing ऊपर बताया जा चुका है।

इस फील्ड की बढ़ती माँग के चलते अब यहाँ कई तरह के कोर्स कराए जाते हैं। जैसे–

  • डिस्प्ले एडवरटाइजिंग
  • सर्च इंजन मार्केटिंग और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
  •  सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • ईमेल मार्केटिंग
  • मोबाइल मार्केटिग

इन सबके अलावा आपको यूट्यूब पर भी सारे चैनल्स मिल जाएँगे जो थोड़े पैसों या फ्री में डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करा रहे हैं। ऐसे कोर्स करते समय आपको अपना खुद का वेबसाइट और सोशल मीडिया एकाउंट बना लेना चाहिए ताकि आप वहाँ इसका प्रयोग भी करते रहें। Digital Marketing Me Career Kaise Banaye

Digital Marketing Fees – इन कोर्सेज की अवधि लगभग 6 महीनों की होती है। और इनकी फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आपने कहाँ से एडमिशन लिया है। अमूमन यह फीस 10k से 60k के बीच या फिर लाख रुपये तक भी होती है।

इसे भी पढ़े:

List of Digital Marketing Institutes In India

  • टैलेंटऐज
  • सिम्पलीलर्न
  • इंटरनेट एन्ड मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट
  • एआईएमए
  • IIT Delhi
  • NIT इंपीरिया डिजिटल मार्केटिंग इंस्टिट्यूट
  • डीएमआईटी मुंबई
  • TAMS institute
  • डिजिटल नेस्ट हैदराबाद
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलुरु
  • डिजिग्यान दिल्ली एनसीआर

Digital Marketing for Beginners In India

Credit: Praveen Dilliwala

आपने यहां तक समझा होगा कि digital marketing me career kaise banaye, digital marketing courses, digital marketing me kya krna hota hai, digital marketing me kya kya ata hai आदि।

डिजिटल मार्केटिंग में जानकारी रखने के बाद आप कहीं किसी सर्विस में अप्लाई कर सकते हैं या फ्रीलांस के तौर पर भी काम कर सकते हैं। यह फील्ड किसी भी स्थिति में आपको एक बेहतर करियर देगा। Digital Marketing Me Career Kaise Banaye

आशा करते हैं यह पोस्ट आपके लिए जानकरी पूर्ण रही होगी।अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top