Content Writing Me Career Kaise Banaye

Content Writing Me Career Kaise Banaye: दोस्तों कंटेंट डिजाइनिंग एक बहुत जाना – माना और सुरक्षित करियर ऑप्शन है।

Content Writing Me Career Kaise Banaye

अगर आपकी लिखने – पढ़ने से रिलेटेड कामों में रुचि है तो आप आसानी से इसमे करियर बना सकते हैं। पर सवाल यह उठता है कि Content Writing me career scope है या नहीं? Content writing me career options क्या हैं? Content Writing k lie skill क्या होनी चाहिए?…. यह सब बिना जाने इसमें करियर बनाने की कैसे सोचें। तो दोस्तों आपको परेशान होने की बिल्कुल ज़रूरत नहीं है।

आज आपको इस पोस्ट में content writing me career से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जाएगी। आपके सारे सवालों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। अगर आपको कंटेंट राइटर बनने में इंटरेस्ट है तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढें आज की यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल होने वाली है।

Career scope in Content Writing in India

आज का युग इन्फॉर्मेशन का युग है। जहाँ चारों 24सों घण्टे हमे जानकारियाँ मिल रहीं। वह चाहे offline माध्यमों के द्वारा मिले या ऑनलाइन। ये सूचनाएँ, नॉलेज सिर्फ लेखों ही नहीं, ऑडियो, वीडियो या एनीमेशन हर रूप में हमें देखने को मिलता है।

पर इन सबमे एक बात कॉमन है। क्या आप ढूंढ पा रहे हैं उस चीज को। जिसके स्कोप को डिजिटल दुनिया, लोगों की एक्टिवनेस ने अपने बेस्ट आयाम तक पहुँचा दिया है। हम यहाँ यह बात नोटिस कर सकते हैं कि गतिविधियाँ हम तक किसी भी रूप में आएँ, उनमें लेखन तो होगा ही। अर्थात कंटेंट राइटिंग।

इसलिए हम समझ सकते हैं कि कंटेंट राइटिंग का स्कोप बड़े व्यापक स्तर पर फैला हुआ है। बढ़ते टीवी चैनल्स, बढ़ती वेबसाइट्स, ब्लॉगिंग, यूट्यूब वीडियोस, नए – नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग, advertisement industry, मास मीडिया हर फील्ड में हम कंटेंट राइटिंग का बेहतर स्कोप देख सकते हैं। आज के समय मे तो कंटेंट राइटर के तौर पर जॉब ढूंढना सरल भी हो गया है।

हर चैनल, हर कंपनी और प्लेटफॉर्म्स की अपनी वेबसाइट्स होती हैं। जहाँ आप कंटेंट राइटिंग के लिए वेकैंसी देखकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा फ्रीलांस राइटिंग के लिए भी कुछ वेबसाइट्स काम करती हैं जहाँ आप अपनी इच्छा और समय अनुसार काम कर सकते हैं। इन सबके अलावा आप अपना खुद का वेबसाइट और ब्लॉग चला सकते हैं।

यह एक मेहनत भरा और जानकारी पूर्ण काम है लेकिन आजकल ये  सब सीखाने के लिए यूट्यूब या अन्य साइट्स  पर पेड और अनपेड वीडिओज़ भी आसानी से मिल जाते हैं। तो रास्ते कई हैं, पर सफ़र खुद करना होता है अपनी मंजिल के लिए। आप अपना रास्ता चुनें और लग जाएं।

Courses for Content Writing

दोस्तों वस्तुतः कंटेन्ट राइटिंग के लिए किसी विशेष कोर्स की आवश्यकता नहीं होती। मायने सिर्फ इतना रखता है कि आप जिन टॉपिक्स, जिस भाषा मे कंटेंट लिखना चाहते हैं उसमें आपकी समझ और पकड़ है या नहीं। अगर आपकी भाषा मे प्रवाह है, ग्रामेटिकल एरर नहीं है, सहज हैं तो आप निश्चित तौर पर अच्छी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।

लेकिन कभी – कभी कुछ खास तरह की कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको किसी डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स की आवश्यकता होती है। या किसी अच्छी कम्पनी में कंटेंट राइटर बनने के लिए भी इस तरह का कोर्स करना होता है।

आजकल अनेक डिजिटल Marketing Training इंस्टीट्यूट भी ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए शार्ट टर्म कोर्स भी करवाते हैं, आप इनको भी जॉइन कर सकते है। इन सबके मद्देनजर हम नीचे कुछ कोर्सेज के बारे में बता रहे हैं। आप अपनी रुचि अनुसार कोर्स चूज कर सकते हैं।

  • सर्टिफिकेट इन कंटेंट राइटिंग
  • सर्टिफिकेट इन क्रिएटिव राइटिंग
  • डिप्लोमा इन कंटेंट राइटिंग
  • डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग
  • डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन
  • बैचलर इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
  • मास्टर इन मास कॉम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म

इसे भी पढ़े: Textile Designing me Career Kaise Banaye

Fees for Content Writing Courses

 कंटेंट राइटिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्सेज की फीस 8 से 10 हजार के बीच होती है। वहीं बैचलर या मास्टर डिग्री के लिए सरकारी कॉलेज में 15 से 20 हजार तक और प्राइवेट में 50 हजार से 80 हजार तक भी देने पड़ सकते हैं।

Best Content Writing Colleges in India

  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
  • श्री अरविन्दो इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • अलीगढ़ यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • आंध्र यूनिवर्सिटी, आंध्र
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  • व्हिस्टलिंग वुड्स इंटेरनेशनल, मुम्बई
  • डिजिटल फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, मुम्बई
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, दिल्ली
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
  • एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन नोयडा
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • क्राफ्ट फ़िल्म स्कूल, नई दिल्ली
  • सिम्बोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ कंम्यूनकेशन, पुणे
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
  • NRAI स्कूल ऑफ मास कॉम्युनिकेशन, नई दिल्ली
  • गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, पंजाब

Career Options in Content Writing

कंटेन्ट राइटर के रूप में आप बहुत सी जगहों पर जॉब कर सकते हैं। जिनमें से कुछ के बारे में नीचे बता रहे हैं –

  • टीवी इंडस्ट्री
  • कॉरपोरेट सेक्टर
  • न्यूज पोर्टल
  • पब्लिक रिलेशन और कॉरपोरेट
  • कॉम्युनिकेशन,विज्ञापन
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • टीवी न्यूज चैनल
  • समाचार पत्र
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • ब्लॉगिंग
  • पत्रिकाएं
  • न्यूज पोर्टल
  • ब्लॉग और वेबसाइट
  • फिल्म इंडस्ट्री

इन सबके अलावा फ्रीलांस तौर पर लिखना एक विकल्प के रूप में आपके पास हमेंशा उपलब्ध होता है।

इसे भी पढ़े: Cosmetology me Career Kaise Banaye

Content Writing Ke Liye Skill

  •  एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको अपनी डिग्री के साथ अपने विषय में निपुण होना आवश्यक है। इससे आपके विचारों में एक क्लेरिटी होगी।जिससे आपका लेखन बेहतर बनता है।
  • अच्छा पढ़ने की आदत होनी चाहिए। अच्छा पढ़ना, अच्छा लिखने के लिए जरूरी है।
  • अपने विचारों को लिपिबद्ध करने की आदत होनी चाहिए। क्योंकि अभ्यास से ही निखार आता है।
  • राइटिंग स्किल को बेहतर बनाने के लिए उत्सुकता होनी चाहिए। इस तरह की वर्कशॉप में पार्टिसिपेट करने के लिए हमेशा ततैयार रहना चाहिए।
  • भाषा और शब्दों का अच्छा ज्ञान और उस पर पकड़ होना राइटिंग स्किल को बेह्तर बनाता है।

इसे भी पढ़े: Audio Engineering me Career Kaise Banaye

Content Writing Salary

एक कंटेंट राइटर के रूप में आपको शुरुआती सैलरी 15 से 20 हजार तक दी जाती है। यह बात इस पर भी डिपेंड करती है कि आपने किस इंस्टिट्यूट से इसमें इंटर्नशिप या डिग्री ली है। इसके अलावा आपके योग्यता अनुसार आपकी सैलरी decide की जाती है।

बड़ी कम्पनियों में अनुभव के बाद आपकी सैलरी 50 हजार से अधिक की भी हो जाती है। इसके अलावा फ्रीलांस के तौर पर राइटिंग करने पर आपको per article पे किया जाता है। साथ ही आप ब्लॉगिंग के द्वारा भी 20 हजार से ऊपर की इनकम कंटेंट राइटिंग में पा सकते हैं।

Credit: Life Of Manpreet

हम आशा करते हैं आज की यह चर्चा आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। और आपके content writer बनने के सपने को एक नयी गति भी मिली होगी।

इसे भी पढ़े: Geography Me Career Kaise Banaye

तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएँ और इसे इसके जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का भी प्रयत्न करें। साथ ही आप अपने और भी सवाल कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

Thanks for Reading

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top