Advertising me Career Kaise Banaye

Advertising me Career Kaise Banaye: दोस्तों क्या आप Advertising me career बनाना चाहते हैं? क्या आपको भी लगता है आपमें हैं advertising वाली क्वालिटी?  या आप जानना चाहते हैं कि advertising k lie skills क्या होनी चाहिए? अगर इनमें से जुड़े किसी भी सवाल या इनसे जुड़े सवालों का जवाब चाहते हैं आप। तो आज हम इस फील्ड से रिलेटेड सारी डिटेल्स आपको देने वाले हैं।

आज हम आपको बताएँगे –

  • Advertising me career kaise bnaye
  • Career Scope in Advertising
  • Jobs in Advertising
  • Career options in Advertising
  • Qualification for Advertising
  • Best college for Advertising
  • Skills for Advertising

दोस्तों चलिए अब हम आपको बताते हैं कि  

Advertising me Career Kaise Banaye

Advertising me career bnana आज एक बहुत पॉपुलर करियर ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें करियर बनाने के लिए आपको Advertising की फील्ड से जुड़ा कोई डिप्लोमा या बैचलर डिग्री का कोर्स करना होता है।

इसके बाद आपको किसी कम्पनी में इंटर्नशिप करनी होती है  इंटर्नशिप करते समय उस काम मे अपना बेस्ट देना चाहिए। क्योंकि इंटर्नशिप के बाद वहीं जॉब लग जाने के आसार काफी अधिक होते हैं। इसके अलावा आप किसी कम्पनी में वेकैंसी देखकर अपना रिज्यूम भेज सकते हैं। डिजिटल दुनिया मे ये प्रक्रिया काफी आसान हो गयी है। Advertising me Career Kaise Banaye

Career Scope in Advertising in Hindi

Digitalization के बाद मार्केटिंग के प्रत्येक सेक्टर में advertising field की माँग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। हर कोई अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना चाहता है। पहले विज्ञापन के माध्यम इतने व्यापक नहीं थे। लेकिन सोशल मीडिया की बदलती दुनिया में इसका स्कोप तेजी से बढ़ा है।

जिस कारण Advertising experts की डिमांड हर जगह देखने को मिलती है। Advertising में करियर के स्कोप न्यूज़ चैनल्स, न्यूज़ पोर्टल्स, अखबार, पत्रिका, रेडियो और डिजिटल माध्यम (यूट्यूब, सोशल मीडिया एप्प्स, गूगल) आदि जगह देखने को मिलते हैं। Advertising me Career Kaise Banaye

अगर इसके प्रोग्रेस की बात करें तो आज के दौर में इस फील्ड में पैसा, नाम और शोहरत तेजी से बढ़ रहा। नई -नई advertising industry भी खुलती जा रही। इसलिए अगर आप मे इस फील्ड को लेके जुनून है, आपमे है हुनर इस फील्ड में काम करने को तो यह फील्ड आपके करियर के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

Advertising me Career Option Kya Hai

इस फील्ड में करियर को लेके ऑप्शन्स की बहुतायत है। आप अपने स्किल और योग्यता के हिसाब से अपना विकल्प चुन सकते हैं। नीचे हम आपको कुछ ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं –

  • स्क्रिप्ट राइटर
  • कॉपी राइटर
  • प्रोडक्शन मैनेजर
  • क्रिएटिव राइटर
  • मीडिया रिसर्चर
  • पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
  • मीडिया प्लानर
  • एडवरटाइजिंग डायरेक्टर

Advertising Courses Qualification

मित्रों अब आप ये जानने को उत्सुक होंगे कि qualification for advertising courses क्या हैं।

तो हम बताना चाहेंगे कि Advertising field  में अपना करियर आगे ले जाने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम में 12th उत्तीर्ण होना होता है। इसके बाद आप डिप्लोमा या बैचलर डिग्री के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। बैचलर डिग्री के बाद आप मास्टर्स के लिए भी आगे बढ़ सकते हैं।

इन कोर्सेज में एडमिशन एंट्रेंस या मेरिट के आधार पर होता है और इनकी फीस 30k से लेकर 80k के बीच होती है। लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज में यह फीस 10k से 20k ही होती है। इसलिए स्टूडेंट गवर्नमेंट कॉलेज अधिक प्रेफर करते हैं।

Advertising Ka Course Kya Hai

  1. Diploma Courses
  2. डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एन्ड पब्लिक रिलेशन
  3. पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
  4. पीजी डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एन्ड पब्लिक रिलेशन
  • बैचलर कोर्सेज
    • बैचलर इन एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
  • बीएससी इन मास कंम्यूनकेशन,  एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म
  • बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कंम्यूनकेशन
    • बीबीए इन एडवरटाइजिंग
  • पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज –मास्टर इन मास कंम्यूनकेशन एंड जर्नलिज्मMBA इन एडवरटाइजिंग

Best college for Advertising Courses In India

दोस्तों इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए हमे किसी best institute for advertising से कोई कोर्स करना होता है। जिसकी जानकारी हम नीचे आपसे साझा कर रहे हैं –

  1. एमिटी यूनिवर्सिटी
  2. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  3. एपीजे सत्या युनिवेर्सिटी
  4. इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  5. जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी
  6. अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  7. मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन
  8. RK फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
  9. सिम्बियोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
  10. MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  11. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवरटाइजिंग
  12. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  13. माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  14. लखनऊ यूनिवर्सिटी
  15. टेक वन स्कूल ऑफ मास कंम्यूनकेशन, दिल्ली
  16. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  17. RK फ़िल्म एंड मीडिया एकेडमी, दिल्ली
  18. सिम्बियोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
  19. जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन, दिल्ली
  20. दिल्ली फ़िल्म इंस्टीट्यूट
  21. गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, विलासपुर छत्तीसगढ
  22. दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  23. छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  24. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
  25. MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा

Skills for Advertising Career

दोस्तों Advertising में कैरियर बनाने के लिए आपके पास कुछ स्पेशल क्वालिटी का होना आवश्यक है। जिनमे से सबसे जरूरी है – Creativity का होना।

Advertising sector में काम करने के लिए आपका creative होना बेहद जरूरी है। यह creativity आपकी पर्सनैलिटी में दिखनी चाहिए। आपकर काम मे दिखनी चाहिए। Advertising me Career Kaise Banaye

इसके अलावा भी कुछ required skill for advertising जो हैं वह हम नीचे बता रहे –

इसे भी पढ़े:

  • कम्युनिकेशन स्किल
  • डिसिप्लिन
  • टाइम मैनेजमेंट स्किल
  • कोरेल ड्रा क्रिएटिव राइटिंग
  • विजुलाइजेश
  • डिजाइनिंग
  • फाइन आर्ट्स
  • फोटोशॉप

विज्ञापन क्षेत्र में कैरियर:

Credit: Today Support Tips

दोस्तों कैसी लगी आपको यह पोस्ट?

हमे आशा है कि यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद रही होगी। इस पोस्ट ने आपको एक समझ दी होगी कि Advertising me Career Kaise Banaye अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो प्लीज कमेंट सेक्शन में हमें बताएं। और अपने दोस्तों से शेयर भी करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top