विवर्तन (Diffraction in hindi):- अवरोध की ज्यामिती छाया में प्रकाश के पहुचने की घटना को प्रकाश का विवर्तन कहते है। अवरोध के किनारों से तरंग के मुड़ने को विवर्तन कहते है।
शर्तें:– विवर्तन के लिए आवश्यक शर्त है कि अवरोध अथवा छिद्र का आकार तरंग दैध्र्य की कोटि का होना चाहिए।
ध्वनि की तरंग द्वैध्र्य अधिक होने के कारण ध्वनि का विवर्तन आसानी से प्रकृति में प्रेक्षित होता है। परन्तु प्रकाश की तरंगद्र्वध्र्य अतिअल्प होने के कारण प्रकाश का विवर्तन हमें प्रकृति में प्रेक्षित नहीं होता क्योंकि प्रकृति में अवरोध अथवा छिद्र प्रकाश के तरंग देध्र्य की तुलना में कही अधिक बड़े होते है।
व्यतिकरण और विवर्तन में अन्तर:
व्यतिकरण (Interruption) | विवर्तन (Diffraction) |
यह दो कलासम्बद्व स्त्रोतों से प्राप्त तरंगो के अध्यारोपण से होता है। | एक ही स्त्रोत के विभिन्न बिन्दुओं से प्राप्त तरंगो के अध्यारोपण से यह घटना होती है। |
व्यतिकरण में प्राप्त फ्रिन्जे समान चैड़ाई और समान चमक की होती है। | विवर्तन में प्राप्त फ्रिन्जे असमान चैड़ाई और असमान चमक की होती है। |
Remark:
दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|