सुभद्राकुमारी चौहान का जीवन परिचय -Subhadra Kumari Chauhan Ka Jeevan Parichay

Subhadra Kumari Chauhan Ka Jeevan Parichay सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) हिन्दी की सुप्रसिद्ध कवयित्री और लेखिका थीं। इनकी दो कविता संग्रह तथा तीन कथा संग्रह प्रकाशित हुए पर मुख्य रूप से इनकी प्रसिद्धि झाँसी की रानी कविता के कारण है।

Subhadra Kumari Chauhan Ka Jeevan Parichay

सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) राष्ट्रीय चेतना की एक सजग कवयित्री रही हैं. इनकी रचनाएँ राष्ट्रीयता की भावना से परिपूर्ण हैं। इन्होंने स्वाधीनता संग्राम में अनेक बार जेल यात्रायें भी की. जेल की यातनाओं की अपनी अनुभूतियों को उन्होंने अपनी कहानियों में व्यक्त किया। इनके लेखन में शैली चित्रण-प्रधान तथा भाषा सरल एवं काव्यात्मक है, इसी कारण इनकी रचनायें हृदयग्राही है।

संक्षिप्त जीवनपरिचय

  • पूरा नाम:
    सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan)  
  • जन्म:
    16 अगस्त,
    1904
  • जन्म भूमि:
    निहालपुर,
    इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
  • मृत्यु:
    15 फरवरी,
    1948
  • मृत्यु स्थान:
    सड़क दुर्घटना (नागपुर – जबलपुर के मध्य)
  • पिता:
    ठाकुर रामनाथ सिंह
  • पति:
    ठाकुर लक्ष्मण सिंह
  • संतान:
    सुधा चौहान, अजय चौहान, विजय चौहान, अशोक चौहानत और ममता चौहान
  • कर्म भूमि:
    भारत
  • कर्म-क्षेत्र:
    लेखन
  • मुख्य रचनाएँ:
    ‘मुकुल’, ‘झाँसी की रानी’, बिखरे
    मोती आदि।
  • विषय:
    सामाजिक,
    देशप्रेम
  • भाषा:
    हिन्दी
  • पुरस्कार-उपाधि:      
    सेकसरिया पुरस्कार
  • प्रसिद्धि:
    स्वतंत्रता सेनानी, कवयित्री, कहानीकार
  • विशेष योगदान:
    राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाते हुए,
    उस आनन्द और जोश में सुभद्रा जी ने जो कविताएँ लिखीं, वे उस आन्दोलन में स्त्रियों में एक नयी प्रेरणा भर देती हैं।
  • नागरिकता:
    भारतीय
  • अन्य जानकारी:
    भारतीय तटरक्षक सेना ने 28 अप्रॅल, 2006
    को सुभद्रा कुमारी चौहान को सम्मानित करते हुए नवीन नियुक्त तटरक्षक जहाज़ को उन
    का नाम दिया है।

जीवनपरिचय

सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) का जन्म नागपंचमी के दिन 16 अगस्त 1904 को इलाहाबाद के पास निहालपुर गाँव में एक जमींदार परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम ‘ठाकुर रामनाथ सिंह’ था। सुभद्रा कुमारी चौहान, चार बहने और दो भाई थे। उनके पिता ठाकुर रामनाथ सिंह शिक्षा के प्रेमी थे और उन्हीं की देख-रेख में उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भी हुई। सुभद्रा कुमारी चौहान का विद्यार्थी जीवन प्रयाग में बीता। ‘क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज’ में इन्होने शिक्षा प्राप्त की।

Subhadra Kumari Chauhan

प्रतिभाशाली बचपन

सुभद्रा कुमारी की काव्य प्रतिभा
बचपन से ही सामने आ गई थी। 1913 में मात्र नौ वर्ष की आयु में सुभद्रा की पहली
कविता प्रयाग से निकलने वाली पत्रिका ‘मर्यादा’
में प्रकाशित हुई थी। यह कविता ‘सुभद्राकुँवरि’
के नाम से छपी। यह कविता ‘नीम’ के पेड़ पर लिखी गई थी। सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari
Chauhan) चंचल और कुशाग्र बुद्धि की थी। पढ़ाई में प्रथम आने पर
उसको इनाम मिलता था। वह अत्यंत शीघ्र कविता लिख डालती थी, मानो
उनको कोई प्रयास ही न करना पड़ता हो। स्कूल के काम की कविताएँ तो वह साधारणतया घर
से आते-जाते तांगे में लिख लेती थी। इसी कविता की रचना करने के कारण से स्कूल में
उसकी बड़ी प्रसिद्धि थी।

सुभद्रा (Subhadra Kumari Chauhan)  और महादेवी वर्मा दोनों बचपन की सहेलियाँ थीं। दोनों ने एक-दूसरे की कीर्ति से सुख पाया। सुभद्रा की पढ़ाई नवीं कक्षा के बाद छूट गई। शिक्षा समाप्त करने के बाद नवलपुर के सुप्रसिद्ध ‘ठाकुर लक्ष्मण सिंह’ के साथ इनका विवाह हो गया। बाल्यकाल से ही साहित्य में रुचि थी। सुभद्रा कुमारी का स्वभाव बचपन से ही दबंग, बहादुर व विद्रोही था। वह बचपन से ही अशिक्षा, अंधविश्वास, जाति आदि रूढ़ियों के विरुद्ध लडीं।

Subhadra Kumari Chauhan

विवाह

1919 ई. में सुभद्राकुमारी चौहान (Subhadra
Kumari Chauhan) विवाह ‘ठाकुर लक्ष्मण सिंह’
से हुआ, विवाह के पश्चात वे जबलपुर में रहने
लगीं। सुभद्राकुमारी चौहान अपने नाटककार पति लक्ष्मणसिंह के साथ शादी के डेढ़ वर्ष
के होते ही सत्याग्रह में शामिल हो गईं और उन्होंने जेलों में ही जीवन के अनेक
महत्त्वपूर्ण वर्ष गुज़ारे। गृहस्थी और नन्हे-नन्हे बच्चों का जीवन सँवारते हुए
उन्होंने समाज और राजनीति की सेवा की। देश के लिए कर्तव्य और समाज की ज़िम्मेदारी
सँभालते हुए उन्होंने व्यक्तिगत स्वार्थ की बलि चढ़ा दी।

1920 – 21 में सुभद्रा और लक्ष्मण सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य थे। उन्होंने नागपुर कांग्रेस में भाग लिया और घर-घर में कांग्रेस का संदेश पहुँचाया। त्याग और सादगी में सुभद्रा जी सफ़ेद खादी की बिना किनारी धोती पहनती थीं। गहनों और कपड़ों का बहुत शौक़ होते हुए भी वह चूड़ी और बिंदी का प्रयोग नहीं करती थी।

उन को सादा वेशभूषा में देख कर बापू ने सुभद्रा जी से पूछ ही लिया, ‘बेन! तुम्हारा ब्याह हो गया है?’ सुभद्रा ने कहा, ‘हाँ!’ और फिर उत्साह से बताया कि मेरे पति भी मेरे साथ आए हैं। इसको सुनकर बा और बापू जहाँ आश्वस्त हुए वहाँ कुछ नाराज़ भी हुए। बापू ने सुभद्रा को डाँटा, ‘तुम्हारे माथे पर सिन्दूर क्यों नहीं है और तुमने चूड़ियाँ क्यों नहीं पहनीं? जाओ, कल किनारे वाली साड़ी पहनकर आना।’ सुभद्रा जी के सहज स्नेही मन और निश्छल स्वभाव का जादू सभी पर चलता था। उनका जीवन प्रेम से युक्त था और निरंतर निर्मल प्यार बाँटकर भी ख़ाली नहीं होता था।

1922 का जबलपुर का ‘झंडा सत्याग्रह’ देश का पहला सत्याग्रह था और
सुभद्रा जी की पहली महिला सत्याग्रही थीं। रोज़-रोज़ सभाएँ होती थीं और जिनमें
सुभद्रा भी बोलती थीं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के संवाददाता ने अपनी एक रिपोर्ट में उनका उल्लेख लोकल सरोजिनी कहकर किया
था। सुभद्रा जी में बड़े सहज ढंग से गंभीरता और चंचलता का अद्भुत संयोग था। वे जिस
सहजता से देश की पहली स्त्री सत्याग्रही बनकर जेल जा सकती थीं, उसी तरह अपने घर में, बाल-बच्चों में और गृहस्थी के
छोटे-मोटे कामों में भी रमी रह सकती थीं। लक्ष्मणसिंह चौहान जैसे जीवनसाथी और माखनलाल
चतुर्वेदी जैसा पथ-प्रदर्शक पाकर वह स्वतंत्रता के राष्ट्रीय आन्दोलन में बराबर
सक्रिय भाग लेती रहीं। कई बार जेल भी गईं। काफ़ी दिनों तक मध्य प्रांत असेम्बली की
कांग्रेस सदस्या रहीं और साहित्य एवं राजनीतिक जीवन में समान रूप से भाग लेकर अन्त
तक देश की एक जागरूक नारी के रूप में अपना कर्तव्य निभाती रहीं। गांधी जी की
असहयोग की पुकार को पूरा देश सुन रहा था। सुभद्रा ने भी स्कूल से बाहर आकर पूरे
मन-प्राण से असहयोग आंदोलन में अपने को दो रूपों में झोंक दिया –

  1. देश – सेविका के
    रूप में
  2. देशभक्त कवि के रूप
    में

जलियांवाला बाग,’
1917 के नृशंस हत्याकांड से उनके मन पर गहरा आघात लगा। उन्होंने तीन
आग्नेय कविताएँ लिखीं। ‘जलियाँवाले बाग़ में वसंत’ में उन्होंने लिखा-

परिमलहीन पराग दाग़-सा बना पड़ा है

हा! यह प्यारा बाग़ ख़ून से सना पड़ा है।

आओ प्रिय ऋतुराज! किंतु धीरे से आना

यह है शोक स्थान यहाँ मत शोर मचाना।

कोमल बालक मरे यहाँ गोली खा-खाकर

कलियाँ उनके लिए गिराना थोड़ी लाकर।

सन 1920 में जब चारों ओर गांधी जी
के नेतृत्व की धूम थी, तो उनके आह्वान पर
दोनों पति-पत्नि स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय भाग लेने के लिए कटिबद्ध हो गए।
उनकी कविताई इसीलिए आज़ादी की आग से ज्वालामयी बन गई है।

सुभद्रा कुमारी चौहान की रचनाएँ

उन्होंने लगभग 88 कविताओं और 46 कहानियों की रचना की। कई बार किसी कवि की कोई कविता इतनी अधिक लोकप्रिय हो जाती है कि शेष कविताई प्रायः गौण होकर रह जाती है। बच्चन की ‘मधुशाला’ और सुभद्रा जी की “झाँसी की रानी” कविता के साथ यही हुआ। यदि केवल लोकप्रियता की दृष्टि से ही देखें तो उनकी कविता संग्रह ‘मुकुल’ (1930 में प्रकाशित) के छह संस्करण उनके जीवन काल में ही हो जाना कोई सामान्य बात नहीं थी।

  • इनका पहला काव्य-संग्रह ‘मुकुल’ 1930 में प्रकाशित हुआ।
  • इनकी चुनी हुई कविताएँ ‘त्रिधारा’ में प्रकाशित हुई हैं।
  • त्रिधारा, ‘मुकुल’ (कविता-संग्रह), ‘बिखरे मोती’ (कहानी संग्रह), ‘झांसी की रानी’ सुभद्रा कुमारी चौहान की बहुचर्चित रचनाएं हैं.

कथा संग्रह

राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय
भागीदारी और जेल यात्रा के बाद भी उनके तीन कहानी संग्रह प्रकाशित हुए-

  1. बिखरे मोती (1932)
  2. उन्मादिनी (1934)
  3. सीधे-सादे चित्र
    (1947)

इन कथा संग्रहों में कुल 38 कहानियाँ (क्रमशः पंद्रह, नौ और चौदह) हैं।

सुभद्राकुमारी चौहान की कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ

स्त्रियों की प्रेरणा

सुभद्रा जी की समकालीन
स्त्री-कथाकारों की संख्या अधिक नहीं थीं। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में
सक्रिय भूमिका निभाते हुए, उस आनन्द और जोश
में सुभद्रा जी ने जो कविताएँ लिखीं, वे उस आन्दोलन में एक
नयी प्रेरणा भर देती हैं। स्त्रियों को सम्बोधन करती यह कविता देखिए–

“सबल पुरुष यदि भीरु बनें, तो हमको दे वरदान सखी।

अबलाएँ उठ पड़ें देश में, करें युद्ध घमासान सखी।

पंद्रह कोटि असहयोगिनियाँ, दहला दें ब्रह्मांड सखी।

भारत लक्ष्मी लौटाने को, रच दें लंका काण्ड सखी।।”

असहयोग आन्दोलन के लिए यह आह्वान इस शैली में तब हुआ है, जब स्त्री सशक्तीकरण का ऐसा अधिक प्रभाव नहीं था। Subhadra Kumari Chauhan

देशप्रेम

1922 का जबलपुर का ‘झंडा सत्याग्रह’ देश का पहला सत्याग्रह था और
सुभद्रा जी की पहली महिला सत्याग्रही थीं। रोज़-रोज़ सभाएँ होती थीं और जिनमें
सुभद्रा भी बोलती थीं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के संवाददाता ने अपनी एक रिपोर्ट में उनका उल्लेख लोकल सरोजिनी कहकर किया
था। 

सुभद्राकुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) नारी के रूप में ही रहकर साधारण नारियों की आकांक्षाओं और भावों को व्यक्त करती हैं। बहन, माता, पत्नी के साथ-साथ एक सच्ची देश सेविका के भाव उन्होंने व्यक्त किए हैं। उनकी शैली में वही सरलता है, वही अकृत्रिमता और स्पष्टता है जो उनके जीवन में है। — मुक्तिबोध 

तरल जीवनानुभुतियों से उपजी सुभद्रा
कुमारी चौहान कि कविता का प्रेम दूसरा आधार-स्तम्भ है। यह प्रेम द्विमुखी है। शैशव
– बचपन से प्रेम और दूसरा दाम्पत्य प्रेम, ‘तीसरे’
की उपस्थिति का यहाँ पर सवाल ही नहीं है।

बचपन से प्रेम

शैशव से प्रेम पर जितनी सुन्दर
कविताएँ उन्होंने लिखी हैं, भक्तिकाल के बाद वे
अतुलनीय हैं। निर्दोष और अल्हड़ बचपन को जिस प्रकार स्मृति में बसाकर उन्होंने
मधुरता से अभिव्यक्त किया है, वे कभी पुरानी न पड़ने वाली
कविता है।

बार-बार आती है मुझको

मधुर याद बचपन तेरी,

आ जा बचपन, एक बार फिर

दे दो अपनी निर्मल शान्ति

व्याकुल व्यथा मिटाने वाली

वह अपनी प्राकृत विश्रांति।

अपनी संतति में मनुष्य किस प्रकार ‘मेरा नया बचपन कविता’ कविता में मार्मिक अभिव्यक्ति
पाता है-

मैं बचपन को बुला रही थी

बोल उठी बिटिया मेरी

नंदन वन सी फूल उठी

यह छोटी-सी कुटिया मेरी।।

शैशव सम्बन्धी इन कविताओं की एक और
बहुत बड़ी विशेषता है, कि ये ‘बिटिया प्रधान’ कविताएँ हैं – कन्या भ्रूण-हत्या की
बात तो हम आज ज़ोर-शोर से कर रहे हैं, किन्तु बहुत ही चुपचाप,
बिना मुखरता के, सुभद्रा इस विचार को सहजता से
व्यक्त करती हैं। यहाँ ‘अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो’
का भाव नहीं, अपितु संसार का समस्त सुख बेटी
में देखा गया है। ‘बालिका का परिचय’ बिटिया
के महत्व को इस प्रकार प्रस्थापित करती है-

“दीपशिखा है अंधकार की

घनी घटा की उजियाली

ऊषा है यह कमल-भृंग की

है पतझड़ की हरियाली।”

कहा जाता है कि उन्होंने अपनी
पुत्री का कन्यादान करने से मना कर दिया कि ‘कन्या
कोई वस्तु नहीं कि उसका दान कर दिया जाए।’ स्त्री-स्वतंत्र्य
का कितना बड़ा पग था वह।

भक्ति भावना

उनका भक्ति-भाव कभी प्रबल है। पूर्ण मन से प्रभु के सम्मुख सर्वात्म समर्पण की इससे सुन्दर, सहज अभिव्यक्ति नहीं की जा सकती-

मैं अछूत हूँ, मंदिर में आने का मुझको अधिकार नहीं है।
किंतु देवता यह न समझना, तुम पर मेरा प्यार नहीं है॥
प्यार असीम, अमिट है, फिर भी पास तुम्हारे आ न सकूँगी।
यह अपनी छोटी सी पूजा, चरणों तक पहुँचा न सकूँगी॥

प्रकृति प्रेम

प्रकृति से भी सुभद्रा कुमारी चौहान
के कवि का गहन अनुराग रहा है–‘नीम’, ‘फूल के प्रति’, ‘मुरझाया फूल’, आदि में उन्होंने प्रकृति का चित्रण बड़े सहज भाव से किया है। इस प्रकार
सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता का फ़लक अत्यन्त व्यापक है, किंतु
फिर भी………खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झाँसी वाली रानी थी,
उनकी अक्षय कीर्ति का ऐसा स्तम्भ है जिस पर काल की बात अपना कोई
प्रभाव नहीं छोड़ पायेगी, यह कविता जन-जन का ह्रदयहार बनी ही
रहेगी।

बाल कविताएँ

सुभद्रा जी ने मातृत्व से प्रेरित
होकर बहुत सुंदर बाल कविताएँ भी लिखी हैं। यह कविताएँ भी उनकी राष्ट्रीय भावनाओं
से ओत प्रोत हैं। ‘सभा का खेल’ नामक कविता में, खेल-खेल में राष्ट्रीय भाव जगाने का
प्रयास इस प्रकार किया है –

सभा-सभा का खेल आज हम खेलेंगे,

जीजी आओ मैं गांधी जी, छोटे नेहरु, तुम सरोजिनी बन जाओ।

मेरा तो सब काम लंगोटी गमछे से चल जाएगा,

छोटे भी खद्दर का कुर्ता पेटी से ले आएगा।

मोहन, लल्ली पुलिस बनेंगे,

हम भाषण करने वाले वे लाठियाँ चलाने वाले,

हम घायल मरने वाले।

इस कविता में बच्चों के खेल,
गांधी जी का संदेश, नेहरु जी के मन में गांधी
जी के प्रति भक्ति, सरोजिनी नायडू की सांप्रदायिक एकता
संबंधी विचारधारा को बड़ी खूबी से व्यक्त किया गया है। असहयोग आंदोलन के वातावरण
में पले-बढे़ बच्चों के लिए ऐसे खेल स्वाभाविक थे।

प्रसिद्ध हिन्दी कवि गजानन माधव
मुक्तिबोध ने सुभद्रा जी के राष्ट्रीय काव्य को हिन्दी में बेजोड़ माना है- कुछ
विशेष अर्थों में सुभद्रा जी का राष्ट्रीय काव्य हिन्दी में बेजोड़ है। क्योंकि
उन्होंने उस राष्ट्रीय आदर्श को जीवन में समाया हुआ देखा है,
उसकी प्रवृत्ति अपने अंतःकरण में पाई है, अतः
वह अपने समस्त जीवन-संबंधों को उसी प्रवृत्ति की प्रधानता पर आश्रित कर देती हैं,
उन जीवन संबंधों को उस प्रवृत्ति के प्रकाश में चमका देती हैं।…
सुभद्राकुमारी चौहान नारी के रूप में ही रहकर साधारण नारियों की
आकांक्षाओं और भावों को व्यक्त करती हैं। बहन, माता, पत्नी के साथ-साथ एक सच्ची देश सेविका के भाव उन्होंने व्यक्त किए हैं।
उनकी शैली में वही सरलता है, वही अकृत्रिमता और स्पष्टता है
जो उनके जीवन में है। उनमें एक ओर जहाँ नारी-सुलभ गुणों का उत्कर्ष है, वहाँ वह स्वदेश प्रेम और देशाभिमान भी है जो एक क्षत्रिय नारी में होना
चाहिए।

नारी समाज का विश्वास

सुभद्रा जी की बेटी सुधा चौहान का
विवाह प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेमचंद के पुत्र अमृतराय से हुआ था जो स्वयं अच्छे
लेखक थे। सुधा ने उनकी जीवनी लिखी- मिला तेज से तेज। सुभद्रा जी का पूरा जीवन
सक्रिय राजनीति में बीता। वह नगर की सबसे पुरानी कार्यकर्ती थीं। 1930 – 31 और
1941 – 42 में जबलपुर की आम सभाओं में स्त्रियाँ बहुत बड़ी संख्या में एकत्र होती
थीं जो एक नया ही अनुभव था। स्त्रियों की इस जागृति के पीछे सुभद्रा जी थीं जो
उनकी तैयार की गई टोली के अनवरत प्रयास का फल था। सन् 1920 से ही वे सभाओं में
पर्दे का विरोध, रूढ़ियों के विरोध, छुआछूत हटाने के पक्ष में और स्त्री-शिक्षा के प्रचार के लिए बोलती रही
थीं। उन सबसे बहुत-सी बातों में अलग होकर भी वह उन्हीं में से एक थीं। उनमें
भारतीय नारी की सहज शील और मर्यादा थी, इस कारण उन्हें नारी
समाज का पूरा विश्वास प्राप्त था। विचारों की दृढ़ता के साथ-साथ उनके स्वभाव और
व्यवहार में एक लचीलापन था, जिससे भिन्न विचारों और रहन-सहन
वालों के दिल में भी उन्होंने घर बना लिया था।

कहानी लेखन

सुभद्रा जी ने कहानी लिखना आरंभ
किया क्योंकि उस समय संपादक कविताओं पर पारिश्रमिक नहीं देते थे। संपादक चाहते थे
कि वह गद्य रचना करें और उसके लिए पारिश्रमिक भी देते थे। समाज की अनीतियों से
जुड़ी जिस वेदना को वह अभिव्यक्त करना चाहती थीं, उसकी अभिव्यक्ति का एक मात्र माध्यम गद्य ही हो सकता था। अतः सुभद्रा जी
ने कहानियाँ लिखीं। उनकी कहानियों में देश-प्रेम के साथ-साथ समाज की विद्रूपता,
अपने को प्रतिष्ठित करने के लिए संघर्षरत नारी की पीड़ा और विद्रोह
का स्वर देखने को मिलता है। एक ही वर्ष में उन्होंने एक कहानी संग्रह ‘बिखरे मोती’ बना डाला। ‘बिखरे
मोती’ संग्रह को छपवाने के लिए वह इलाहाबाद गईं। इस बार भी
सेकसरिया पुरस्कार उन्हें ही मिला- कहानी संग्रह ‘बिखरे मोती’
के लिए। उनकी अधिकांश कहानियाँ सत्य घटना पर आधारित हैं। देश-प्रेम
के साथ-साथ उनमें गरीबों के लिए सच्ची सहानुभूति दिखती है।

अंतिम रचना

उनकी मृत्यु पर माखनलाल चतुर्वेदी ने
लिखा कि सुभद्रा जी का आज चल बसना प्रकृति के पृष्ठ पर ऐसा लगता है मानो नर्मदा की
धारा के बिना तट के पुण्य तीर्थों के सारे घाट अपना अर्थ और उपयोग खो बैठे
हों। 

मैं अछूत हूँ,
मंदिर में आने का मुझको अधिकार नहीं है।

किंतु देवता यह न समझना,
तुम पर मेरा प्यार नहीं है॥

प्यार असीम,
अमिट है, फिर भी पास तुम्हारे आ न सकूँगी।

यह अपनी छोटी सी पूजा,
चरणों तक पहुँचा न सकूँगी॥

इसीलिए इस अंधकार में,
मैं छिपती-छिपती आई हूँ।

तेरे चरणों में खो जाऊँ,
इतना व्याकुल मन लाई हूँ॥

तुम देखो पहिचान सको तो तुम मेरे मन
को पहिचानो।

जग न भले ही समझे,
मेरे प्रभु! मेमन की जानो॥

यह कविता कवियत्री की अंतिम रचना
है।

दु:खद निधन

14 फरवरी को उन्हें नागपुर में
शिक्षा विभाग की मीटिंग में भाग लेने जाना था। डॉक्टर ने उन्हें रेल से न जाकर कार
से जाने की सलाह दी। 15 फरवरी 1948 को दोपहर के समय वे जबलपुर के लिए वापस लौट
रहीं थीं। उनका पुत्र कार चला रहा था। सुभद्रा ने देखा कि बीच सड़क पर तीन-चार मुर्गी
के बच्चे आ गये थे। उन्होंने अचकचाकर पुत्र से मुर्गी के बच्चों को बचाने के लिए
कहा। एकदम तेज़ी से काटने के कारण कार सड़क किनारे के पेड़ से टकरा गई। सुभद्रा जी
ने ‘बेटा’ कहा और वह बेहोश हो गई। अस्पताल के सिविल
सर्जन ने उन्हें मृत घोषित किया। उनका चेहरा शांत और निर्विकार था मानों गहरी नींद
सो गई हों। 16 अगस्त 1904 को जन्मी सुभद्रा कुमारी चौहान का देहांत 15 फरवरी 1948
को 44 वर्ष की आयु में ही हो गया। एक संभावनापूर्ण जीवन का अंत हो गया।

उनकी मृत्यु पर माखनलाल चतुर्वेदी ने लिखा कि सुभद्रा जी का आज चल बसना प्रकृति के पृष्ठ पर ऐसा लगता है मानो नर्मदा की धारा के बिना तट के पुण्य तीर्थों के सारे घाट अपना अर्थ और उपयोग खो बैठे हों। सुभद्रा जी का जाना ऐसा मालूम होता है मानो ‘झाँसी वाली रानी’ की गायिका, झाँसी की रानी से कहने गई हो कि लो, फिरंगी खदेड़ दिया गया और मातृभूमि आज़ाद हो गई। सुभद्रा जी का जाना ऐसा लगता है मानो अपने मातृत्व के दुग्ध, स्वर और आँसुओं से उन्होंने अपने नन्हे पुत्र को कठोर उत्तरदायित्व सौंपा हो। प्रभु करे, सुभद्रा जी को अपनी प्रेरणा से हमारे बीच अमर करके रखने का बल इस पीढ़ी में हो।

इसे भी पढ़ें: माखनलाल चतुर्वेदी का जीवन परिचय

पुरस्कार और सम्मान

  • इन्हें ‘मुकुल’ तथा ‘बिखरे मोती’ पर अलग-अलग सेकसरिया पुरस्कार मिले।
  • भारतीय तटरक्षक सेना ने 28 अप्रॅल 2006 को सुभद्रा कुमारी चौहान को सम्मानित करते हुए नवीन नियुक्त तटरक्षक जहाज़ को उन का नाम दिया है।
  • भारतीय डाक तार विभाग ने 6 अगस्त 1976 को सुभद्रा कुमारी चौहान के सम्मान में 25 पैसे का एक डाक-टिकट जारी किया था।

जबलपुर के निवासियों ने चंदा इकट्ठा करके नगरपालिका प्रांगण में सुभद्रा जी की आदमकद प्रतिमा लगवाई जिसका अनावरण 27 नवंबर 1949 को कवयित्री और उनकी बचपन की सहेली महादेवी वर्मा ने किया। प्रतिमा अनावरण के समय भदंत आनंद कौसल्यायन, बच्चन जी, डॉ. रामकुमार वर्मा औऱ इलाचंद्र जोशी भी उपस्थित थे। महादेवी जी ने इस अवसर पर कहा, नदियों का कोई स्मारक नहीं होता। दीपक की लौ को सोने से मढ़ दीजिए पर इससे क्या होगा?

Also Read: रामनरेश त्रिपाठी का जीवन परिचय

स्वतंत्रता संग्राम में योगदान

सुभद्रा कुमारी चौहान (Subhadra Kumari Chauhan) द्वारा लिखी कविता ‘खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी’ की चार पंक्तियों से पूरा देश आजादी की लड़ाई के लिए उद्वेलित हो गया था। ऐसे कई रचनाकार हुए हैं जिनकी एक ही रचना इतनी ज़्यादा लोकप्रिय हुई कि उसके आगे की उनकी दूसरी रचनाएँ गौण हो गईं, उनमे सुभद्राकुमारी चौहान भी एक हैं। उनकी एक ही कविता ‘झाँसी की रानी’ लोगों के कंठ का हार बन गई है। एक इसी कविता के बल पर वे हिंदी साहित्य में अमर हो गई हैं। स्वतंत्रता संग्राम के समय जो अगणित कविताएँ लिखी गईं, उनमें इस कविता और माखनलाल चतुर्वेदी की ‘पुष्प की अभिलाषा’ का अनुपम स्थान है। सुभद्रा जी का नाम मैथिलीशरण गुप्त, माखनलाल चतुर्वेदी, बालकृष्ण शर्मा नवीन की यशस्वी परम्परा में आदर के साथ लिया जाता है। वह बीसवीं शताब्दी की सर्वाधिक यशस्वी और प्रसिद्ध कवयित्रियों में अग्रणी हैं।

इस एक कविता के अलावा बच्चों के लिए
लिखी उनकी कविताएँ भी हिंदी में बाल कविता का नया अध्याय लिखती हैं। उनकी कहानियाँ
भी नारी स्वातंत्र्य का नया उद्घोष करती हैं। उनके जैसी उपेक्षित कवयित्री के
समग्र मूल्यांकन के लिए नया इतिहास लिखने की जरूरत है। सुभद्राकुमारी चौहान सिर्फ
एक कवयित्री ही नहीं थीं, देश के स्वतंत्रता
संग्राम में भी उनका अमूल्य योगदान रहा है। उत्तर भारत के राजनैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक जीवन में सुभद्रा जी के
व्यक्तित्व की गहरी छाप रही है। केवल 44 वर्ष की अल्पायु में किसी देश और जातीय
अस्मिता को इतना विपुल योगदान देने वाली उनके जैसी दूसरी कोई महिला इतनी जल्दी याद
नहीं आती है।

FAQs

सुभद्रा कुमारी चौहान के माता पिता कौन थे?

दिलीप चौहान

सुभद्रा कुमारी चौहान का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

16 अगस्त 1904, प्रयागराज

सुभद्रा कुमारी चौहान की भाषा क्या है?

हिन्दी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top