SBI एटीएम से लोन कैसे लें? – SBI ATM Se Loan Kaise Le

SBI ATM Se Loan Kaise Le: दुनिया में किसी को भी पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की ज़रूरत पड़ सकती है. कई बार लोन के लिए बैंकों के हज़ार चक्ककर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब आपको इन झंझटों में पड़ने की कोई ज़रूरत नहीं है, क्योंकि अब आप भारत के सबसे बड़े यानी भारतीय स्टेबट बैंक (एसबीआई) के एटीएम (ATM) से पर्सनल लोन निकाल सकते हैं.

शायद अभी तक आपने एटीएम से सिर्फ़ पैसा ही निकाला होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप एटीएम से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं? खास बात है कि आपको एटीएम से लोन लेने के लिए न ब्रांच के न तो चक्क र काटने पड़ेंगे और न ही कई डॉक्यु मेंट्स जमा करने होंगे. आप एटीएम के ज़रिए करीब 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. आज के समय में कई बैकों ने एटीएम से पर्सनल लोन लेने की सुविधा दे रखी है, तो आइए बताते हैं एसबीआई (SBI) के ग्राहक एटीएम से पर्सनल लोग कैसे लें।

SBI ATM Se Loan Kaise Le

  • एसबीआई डेबिट कार्ड लेकर एटीएम में जाएं.
  • एटीएम में डेबिट कार्ड स्‍वाइप करें. इसके बाद एटीएम मशीन के स्‍क्रीन पर पर्सनल लोन का आप्‍शन आ जाएगा.
  • अब पर्सनल लोन के आप्‍शन पर क्‍लिक कर दें. ऐसे आप लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.
  • इस तरह चंद मिनटों में अंदर पर्सनल लोन आपके खाते में पहुंच जाएगा. ध्यान दें कि आप एटीएम से पर्सनल लोन के लिए छोटी रकम ही भर सकते हैं.
  • लोन का री-पेमेंट कस्‍टमर के बैंक अकाउंट से डायरेक्ट डेबिट होगा.
  • ध्यान दें कि एसबीआई उन्हीं को पर्सनल लोन की सुविधा देगा जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा।

आपको बता दें कि एसबीआई कस्‍टमर के लिए एटीएम से पर्सनल लोन लेना बहुत आसान है. देशभर के लगभग 50 हज़ार एटीएम से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करने की सुविधा है, हालांकि इसे आगे बढ़ाने के लिए बैंक ने टेंडर मांग रखे हैं. इसके अलावा एचडीएफसी ने पहले से ही यह सुविधा दे रखी है.  एचडीएफसी की खास बात है कि एचडीएफसी बैंक यह सुविधा उन लोगों को भी देता है, जो उसके कस्‍टमर नहीं हैं. यानी अगर आप एचडीएफसी के ग्राहक नहीं हैं, तब भी एटीएम के ज़रिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। पहले लोगों को लोन लेने के लिए बैंकों के कई चक्कर लगाने पड़ जाते थे, लेकिन पर्सनल लोन की सुविधा ने काफ़ी हद तक लोगों की परेशानी दूर की है।

छुट्टी वाले दिन भी मिलेगा एटीएम से लोन

एसबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने livehindustan.com को बताया कि कस्टमर छुट्टी वाले दिन भी पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे और कुछ ही मिनटों में उनको लोन अमाउंट एटीएम से मिल जाएगा। एसबीआई के एक एटीएम पर रोजाना चार सौ लोग आकर के ट्रांजैक्शन करते हैं।

क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर मिलेगा पर्सनल लोन

स्टेट बैंक के कस्टमर को लोन लेने के लिए एटीएम पर जाना होगा। एटीएम कार्ड को स्वाइप कराने के बाद बैंक पर्सनल लोन देने के बारे में पूछेगा। अगर आप यस बटन पर क्लिक करेंगे तो छोटे अमाउंट का लोन आसानी से मिल जाएगा। लोन का रिपेमेंट कस्टमर के अकाउंट से डायरेक्ट डेबिट होगा। यह फैसेलिटी उन्हीं कस्टमर को मिलेगी जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा।

एटीएम से EMI पर शॉपिंग

स्टेट बैंक में अगर खाता है तो उसके डेबिट कार्ड पर आसानी से ईएमआई EMI का फायदा ले सकते हैं. ईएमआई की सुविधा अकसर क्रेडिट कार्ड पर दी जाती है. लेकिन एसबीआई के खाताधारक डेबिट कार्ड से भी यह फायदा ले सकते हैं. शॉपिग के बिल को क्रेडिट कार्ड से आसानी से ईएमआई में कनवर्ट कर सकते हैं.

SBI यह सुविधा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की शॉपिंग पर दे रहा है. इसके लिए ग्राहकों को पॉइंट ऑफ सेल मशीन से मर्चेंट स्टोर से खरीदारी करनी होगी. डेबिट कार्ड से खरीदारी के बाद ईएमआई में कनवर्ट करने की सुविधा ऑनलाइन शॉपिंग पर भी ली जा सकती है. अगर कोई ग्राहक अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स साइट से एसबीआई डेबिट कार्ड से शॉपिंग करता है तो वह खरीदारी की रकम को ईएमआई में आसानी से बदल सकता है।

कितना मिलता है लोन

एसबीआई डेबिट कार्ड से शॉपिंग पर ग्राहक को 8000 रुपये से 1 लाख तक का लोन मिल सकता है. अभी यह दर 14.70 परसेंट के हिसाब से लागू है.

लोन की अवधि

ग्राहक 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने और 18 महीने के लिए डेबिट कार्ड पर लोन ले सकता है.

पात्रता

इसके लिए ग्राहक को पहले पात्रता चेक करनी होगी कि वह डेबिट कार्ड पर लोन के लिए अप्लाई करने योग्य है या नहीं. इसके लिए ग्राहक को बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर DCEMI लिखकर मैसेज भेजना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक https://bank.sbi/web/personal-banking/e-commerce-loan पर विजिट कर सकता है।

शादी के लिए लोन कैसे लें?
जनधन योजना लोन कैसे लें?
PMEGP लोन कैसे लें?
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें?
Axis बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गयी जानकारियों से अब तक आपके प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा, यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं, दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने बताया कि किस तरह से आप sbi एटीएम से लोन लें सकते है तथा कैसे इसपर EMI लें सकते है। आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद दोस्तों!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top