मोबिक्विक से लोन कैसे ले? – Mobikwik Se Loan Kaise Le

Mobikwik Se Loan Kaise Le: आज के समय में हर कोई नौकरी या खेती के साथ खुद का व्यवसाय करना चाहता है ताकि वह उसे आय का दूसरा ज़रिया बना सके. हालांकि, इनमें से बहुत लोग हैं जिनके पास कमाने का आइडिया तो बहुत है लेकिन पैसा नहीं है, ना ही बैंकों से लोन की भारी प्रक्रिया को फॉलो करने की हिम्मत है.

ऐसे में आइये आज हम आपको अपने इस लेख में कम समय में छोटी रकम का लोन कैसे लें, इसके बारें में बताते हैं. जो तरीका हम बताने जा रहे हैं, उस तरीके को फॉलो करके आप मात्र 90 सेकेंड में लोन प्राप्त कर सकेंगे. तो आइये जानते हैं कि किस तरह आप घर बैठे अपने फोन की सहायता से लोन ले सकते हैं. MobiKwik से लोन कैसे लें?

Mobikwik Se Loan Kaise Le

लोन प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले स्मार्टफोन की आवश्यकता पड़ेगी जिसमें आप प्लेस्टोर (Playstore) पर जाकर मोबाइल पेमेंट ऐप MobiKwik को डाउनलोड कर सकें. ये ऐप आपको 2 मिनट से भी कम समय में 60,000 रुपये तक का इंस्टैंट लोन प्रदान कर देगा.

इस ऐप के को-फाउंडर और CEO बिपिन प्रीत सिंह के मुताबिक, “MobiKwik लोन” कस्टमर की क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करने के बाद ही लोन देता है. हालांकि इसका इंटरेस्ट रेट लगभग 15 फीसदी से शुरू होता है लेकिन  इसका इंटरेस्ट रेट सबके लिए एक सामान तय नहीं किया गया है.

जब कस्टमर लोन के लिए अप्लाई करता है, उसके बाद ही इसका इंटरेस्ट रेट जनरेट होता है. लोन मिलने के बाद आप इसे डायरेक्ट अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर करा सकते हैं l

कैसे लोन अप्लाई करें?

मोबीक्विक आपको अधिकतम 60,000 रुपये तक का लोन प्रदान करता हैं जिसे आप EMI की सहायता से ऑटो पेमेंट कर सकते हैं. यह लोन लेने के लिए आपके पास खुद का पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. इसके साथ ही आपका MobiKwik  अकाउंट का KYC होना भी बहुत ज़रूरी है.

बिना केवाईसी के आप इस लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. इस ऐप से लोन लेने का सबसे बड़ा ये फायदा है कि इसमें आपको किसी कागज़ी डाक्यूमेंट्स की ज़रूरत नहीं होगी.

ज़रूरी बातें

  • इस ऐप से 10,000 रुपये से लेकर अधिकतम 60,000 रुपये तक का लोन पा सकते हैं.
  • इसके लिए आपको अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी.
  • लोन की राशि आपके MobiKwik वॉलेट में क्रेडिट की जाएगी जिसे आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं.
  • लोन के लिए आपके मोबीक्विक अकाउंट का KYC होना अनिवार्य है.
  • आप इस लोन की रकम को EMI के जरिए ऑटो पेमेंट कर सकते हैं.

MobiKwik ऐप में KYC कैसे करें?

MobiKwik एप में KYC करने की प्रक्रिया निम्नलिखित दी गई हैं।

MobiKwik एप में कैसे करना बहुत ही आसान हैं। इस एप्लीकेशन में अपनी केवाईसी आप कुछ ही मिनटों में कंप्लीट कर सकते हैं। इसके वजह से उसको करने के लिए आपको बहुत ही आसान स्टेप को फॉलो करना होगा जो कि नीचे दिए गए हैं।

  1. सबसे पहले आपको MobiKwik App को Google Play से इंस्टॉल करना होगा।
  2. इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए इस Application में रजिस्टर हो जाए। ध्यान रहे आप अपना मोबाइल नंबर वही डालें जो आपके Bank Account, PAN Card और Aadhaar Card से लिंक हो।
  3. रजिस्टर होने के बाद आपके सामने KYC की स्क्रीन ओपन हो जाएगी। जिसमें आपको एक Continue with Aadhaar card का ओपन देखने को मिलेगा, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  4. फिर आपको वहां पर अगली स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता हैं। जहां पर आपको अपने Aadhaar Card No. डालने को कहा जाता हैं।
  5. इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, तो आप उस OTP को वहां पर एंटर कर दें, और नीचे दिए गए Continue के बटन पर क्लिक कर दें.
  6. इसके बाद आपसे आपका PAN Number नंबर पूछा जाएगा, तो आप वहां पर अपना PAN Card Number डाल दें, और Continue के बटन पर क्लिक कर दें.
  7. फिर आपको एक और नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। वहां पर आपको अपनी Profile Photo लगाने को कहा जाएगा, तो आप वहां पर तुरंत अपना फोटो क्लिक करके अपलोड कर दें.
  8. इतना करने के बाद MobiKwik एप में आपकी KYC Complete हो जाती है। इसके बाद आप अपना Gmail Id डाल दें, और Next Option पर क्लिक कर दें.

इन सभी स्टेप को सही तरीके से Follow करके आप MobiKwik App में अपनी KYC को कंप्लीट कर सकते हैं। KYC Complete करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना Personal Loan ले सकते हैं।

MobiKwik Se Loan Kaise लें प्रक्रिया

MobiKwik एप्लीकेशन से लोन लेना बहुत ही आसान होता है। बस आप कुछ ही मिनटों में इस एप्लीकेशन की मदद से पर्सनल लोन ले सकते हैं। MobiKwik Loan एप से Loan लेने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेट हैं। जिनको आप को फॉलो करना होता है, नीचे दिए गए इन स्टेप को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से MobiKwik से पर्सनल लोन ले सकते हैं। Mobikwik Se Loan Kaise Le

  1. सर्वप्रथम MobiKwik Application को ओपन करें.
  2. मोबिक्विक एप्लीकेशन के होम पेज पर ही आपको लोन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा, तो आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  3. उसके बाद आपको Get Started का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा तो आप उस पर क्लिक कर दें.
  4. फिर उसके बाद आपको PAN Card का फ्रंट फोटो अपलोड करने को कहा जाएगा, तो आप अपने पैन कार्ड का एक फ्रंट फोटो अपलोड कर दें. उसके बाद वहां पर पूछी गई सारी जानकारी को भर दें, और Continue के बटन पर क्लिक कर दें.
  5. फिर अगले पेज पर आपको अपना एड्रेस डालने का कहा जाएगा, तो आप अपना सही एड्रेस वहां पर डाल दें और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें.
  6. इतना करने के बाद आपसे Professional Details भी मांगी जाएगी, जो आप सही तरीके से भर दें, और कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें.

इतना प्रोसेस करने के बाद आपका लोन MobiKwik में अप्रूवल के लिए चला जाएगा, जैसे ही यह अप्रूव हो जाता है, उसके बाद आपको आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

MobiKwik से लोन लेने के लिए जरुरी बाते:

अगर आप MobiKwik के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको यह जरूरी बात हैं। ध्यान में रखनी चाहिए जोकि निम्नलिखित हैं।

  1. अगर आपको एक पर्सनल लोन की जरूरत है, तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए इसके बाद ही आप यहां से Loan लेने के लिए Apply कर सकते हैं
  2. MobiKwik से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना बहुत ही जरूरी हैं। इसके अलावा आपका PAN Card और Aadhaar Card दोनों मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
  3. MobiKwik से पर्सनल लोन लेने के लिए MobiKwik Account का KYC होना भी बहुत अनिवार्य हैं।

MobiKwik Loan पर कितना इंटरेस्ट लगता है

MobiKwik से लोन लेने से पहले आप सभी लोगों के मन में यह तो सवाल रहता है, कि आखिर MobiKwik Loan लेने पर इंटरेस्ट रेट क्या होती है, तो हम आपको जानकारी के लिए बता दें, कि अगर आप MobiKwik से लोन लेते हैं तो यहां पर आपको 15% का इंटरेस्ट रेट लगता है। इसकी खास बात यह है, कि इस सवाल को आप अपने बैंक खाते में बहुत आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

MobiKwik से Loan कैसे मिलेगा?

मोबिक्विक से अगर होम क्रेडिट मिनी के तहत 1500 से लेकर 10,000 तक का लोन लेते हैं, तो उसमें आपको बिना किसी कागजी प्रक्रिया के लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता हैं। साथ ही 10,000 रुपये तक आपको लोन का कोई भी ब्याज नहीं लगता है, और आप उस लोन को EMI के माध्यम से भी वापस भर सकते हैं।

अगर आपका पर्सनल लोन थोड़ा ज्यादा होता है, तो उस लोन को लेने के लिए आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड भी देना होता हैं। इसके साथ ही आपका MobiKwik अकाउंट का भी KYC होना जरूरी हैं।

बिना KYC के आप 10,000 से ज्यादा का लोन नहीं ले सकते हैं, MobiKwik में आप Personal Loan लोन 2,40,000 तक ले सकते हैं। 2,40,000 तक का लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले MobiKwik की KYC करना बहुत ही जरूरी हैं।

MobiKwik Loan की खास बात यह है, कि आप इस Application के माध्यम से बिना किसी काम की KYC के लोन ले सकते हैं। अगर आपको पर्सनल लोन का अमाउंट ज्यादा चाहिए। जैसे 10,000 से 2,40,000 तक तो उसके लिए आपको Online KYC करवानी होगी। Mobikwik Se Loan Kaise Le

Credit: NK DIGITAL POINT

निष्कर्ष

 तो दोस्तों आज हमने जाना है कि mobikwik से लोन कैसे लें?(Mobikwik Se Loan Kaise Le) केवाईसी KYC कैसे करें आवश्यक दस्तावेज नियम व शर्तों का भी हमने जिक्र किया दोस्तों अब हम आशा करते हैं |

इसे भी पढ़े:

कि हमारे द्वारा दी गई जानकारियों से आपके प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा यदि अभी भी कोई प्रश्न आपके मन में है तो आप हमसे पूछ सकते हैं धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top