क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करे? – Credit Card Kaise Apply Kare

Credit Card Kaise Apply Kare: दोस्तों क्रेडिट कार्ड बनवाने के दो तरीके हैं पहला कि आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और दूसरा जिस भी बैंक का आप क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं उस बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते हैं । Cedit कार्ड कैसे अप्लाई करें?

Credit Card Kaise Apply Kare

Online Credit card Apply – ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ता है जिसके लिए आप जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं उस बैंक की Official वेबसाइट पर जाना है और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर देना है।

Offline क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाए?

ऑफलाइन Credit Card कैसे बनवाए  –  Offline क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना है और वहां पर आप Credit कार्ड के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं जिसके बाद आप का क्रेडिट कार्ड बनकर आपके घर डाक द्वारा डिलीवरी कर दिया जाएगा।

किस बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करे?

– क्रेडिट कार्ड किस बैंक का बनवाना है यह आप पर निर्भर करता है कि आपका खाता अकाउंट बैंक किस खाते में है अगर आपका अकाउंट किसी बैंक में है उस बैंक में क्रेडिट अकाउंट जारी किया जाता है तो आप उसी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं अगर उस बैंक में क्रेडिट कार्ड नहीं बनाया जाता है तो आप किसी अन्य बैंक में खाता खुलवा सकते जैसे कि इंटरनेशनल बैंक एचडीएफसी आईसीआईसीआई व अन्य कई सारे बैंक है जिनमें अपना खाता खुलवाकर क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते हैं। Credit Card Kaise Apply Kare

Credit कार्ड के लिए पात्रता (एलिजिबिलिटी)

  • आवेदक की उम्र 21 – 70 वर्ष के बीच में होनी चाइये।
  • आपका Credit Score  अच्छा होना चाइये।
  • Occupation, आप क्या काम करते है इसके आधार पर भी आपका Credit Card Generate हो सकता है।
  • आपके पास Regulor Income Sources होने चाइये।
  • आपकी मासिक आय (Monthly Income) कितनी है यह भी Credit Card Eligibily में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • Minimum 15,000 हजार रुपए आपको Monthly Income होनी चाइये।
  • Location: बैंक आपके आवेदन का आकलन करते समय आपके Address को भी ध्यान में रखते हैं। कुछ कार्ड केवल विशेष शहरों में रहने वालों के लिए उपलब्ध हैं।

क्रेडिट कार्ड के फायदे नुकसान

क्रेडिट कार्ड के बारे में अब आपको पता चल गया होगा लेकिन अब सवाल उठता है कि हम क्रेडिट कार्ड क्यों बनवाये इस क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं। तो चलिए जानते हैं क्रेडिट कार्ड के Benefits and Disadvantages.

Benefits of Credit कार्ड

क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कोई भी सामान EMI पर ले सकते हैं जैसे मान लीजिए आपको कोई फ्रिज, टीवी खरीदना है लेकिन आपके पास उतने पैसे नहीं है जितने में आप यह सामान खरीद सके, तो फिर भी आप क्रेडिट कार्ड की मदद से टीवी, फ्रिज का भुगतान कर सकते हैं यही क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा है जो आपको डेबिट कार्ड में नहीं मिलता है।

क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट (Limit) होती है जितनी आपकी क्रेडिट कार्ड की लिमिट होगी आप उतने ही पैसे अपने बैंक अकाउंट से निकाल सकते हैं यह लिमिट 2,00,000 लाख रुपए से भी अधिक हो सकती है।

इस कार्ड का दूसरा फायदा यह है कि आप इस कार्ड से जितने भी पैसे क्रेडिट करेंगे उन पैसों को आपको तुरंत भरने नहीं होते हैं आप माह के अंत में यह पैसे जमा कर सकते हैं अपने बैंक खाते में लोग इस कारण से भी यह कार्ड लेना बहुत पसंद करते हैं।

इस कार्ड का तीसरा फायदा यह है कि इससे आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बढ़ता है जैसे अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड है और आप क्रेडिट कार्ड को सही से मेंटेन कर रहे हैं बिल टाइम पर पे कर रहे हैं तो इससे बैंक की नजर में आपकी छवि अच्छी होती है और आपकी क्रेडिट लिमिट (Credit Limit) भी बढ़ सकती है और आपको बैंक की तरफ से लोन भी मिल सकता है जिससे आप कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Disadvantages of Credit कार्ड

क्रेडिट कार्ड के फायदे तो आपने जान लिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसका कोई नुकसान नहीं है इसका सबसे बड़ा नुकसान है असीमित खर्चा, यानी जब आपके पास पैसे आ जाते हैं तो फिर हम सभी लोग बिना सोचे समझे कई चीजों पर पैसे खर्च कर देते हैं जिससे बाद में हमें पछताना पड़ता है|

कुछ लोग ऐसा जरूर करते हैं क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले यह जरूर सोच ले कि है क्रेडिट कार्ड से निकाला गया पैसा एक प्रकार का लोन होता है जिसे समय पर उपयोग करने के बाद आपको अपने बैंक में जमा भी करना होता है जो आप माह अंत तक कर सकते हैं। Credit Card Kaise Apply Kare

क्रेडिट कार्ड का दूसरा नुकसान यह है कि क्रेडिट कार्ड पर ब्याज (Credit Card Intrest) और फीस भी लगता है जो कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनियों पर लागू होता है और कुछ Credit Card कंपनियों पर नहीं होता है तो आप Credit Card बनवाने से पहले अपने बैंक में एक बार जरूर पता कर लें कि आपके क्रेडिट कार्ड पर क्या इंटरेस्ट लग रहा है या फिर इस Credit Card की एनुअल (Annual) फीस क्या है।

Credit: ISHAN MONITOR

निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने आपको Credit Card कैसे बनवाए , credit card ऑनलाइन कैसे बनाये, How to Get Credit Card Online, , Credit Card Eligibility, क्रेडिट कार्ड के फायदे, क्रेडिट कार्ड क्या होता है और किस काम में आता है |

इसे भी पढ़े:

सारी Details इस लेख के माध्यम से हमने आपको दी है, हमें आशा है कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आयी ।  धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top