बीएसएनएल में लोन कैसे लें? – BSNL Me Loan Kaise Le

BSNL Me Loan Kaise Le: अगर आप भी Bsnl के Sim का इस्तेमाल करते है और आपका भी कभी-कभी Bsnl का Talktime या Data ख़त्म हो जाता है तो अब आपको फ़िक्र करने की कोई जरुरत नहीं है। आज मै आप सभी को बताओगा की कैसे आप Bsnl के Sim में Talktime और Data Loan ले सकते हो।

BSNL Me Loan Kaise Le

आज के समय में तो लगभग सभी के पास मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट का कनेक्शन है। जिस तरह से टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रहा है सभी कुछ digitally होते जा रहा है। आज के समय में आप अपना सभी काम ऑनलाइन के माद्यम से कर सकते है। यहाँ तक की कोरोना के बाद तो पढ़ाई और जॉब भी ऑनलाइन हो गया है।

सभी लोग अपने घर से ही मोबाइल और कंप्यूटर की मदत से अपना पढ़ाई और जॉब कर रहे है। इन सभी परिस्थितिओ को देखते हुए Bsnl Company आगे आई है और अपने सभी उपभोगताओ को कम पैसे में ज्यादा data और talktime उपलब्द कराए है जिससे आप आसानी से अपनी पढ़ाई और जॉब घर से कर सको और data और talktime का ज्यादा भार ना पढ़े।

कभी ना कभी सभी लोग के साथ ऐसा होता है की उनका अचानक से काम के बीच में data या talktime खत्म हो जाता है और वो काम में होने के कारण दुकान से रिचार्ज नहीं करा पाते और इंटरनेट के ना होने के कारण आप ऑनलाइन रिचार्ज भी नहीं कर पाते तो ऐसे परिस्थितिओ को देखते हुए Bsnl Company ने अपने उपभोगताओ को परेशानी ना हो इस्लिये Bsnl Credit Loan की सुविधा उपलब्ध कराए है जिससे आप घर बैठे Ussd code या Loan Code की मदत से Talktime लोन ले सकते है और बिना किसी रुकावट के अपना कार्य कर सकते है।

तो आइये आज हम सब जानते है की कैसे का Bsnl के Sim में Bsnl Credit Loan लेके अपना talktime और Data Pack रिचार्ज कर सकते है और बिना किसी रुकावट के अपना कार्य कर सकते है।

Bsnl में लोन लेने के लिए पात्रता (शर्ते)

Bsnl में लोन लेने के लिए कुछ पात्रता मतलब नियम है जो कुछ इस प्रकार है।

  • आपका Bsnl का Sim कम से कम तीन महीना पुराना होना चाहिए।
  • आप अपने Bsnl के Sim में पहले से लोन ना लिए हो।
  • आपके Bsnl के Sim में 10 Rs से कम का बैलेंस होना चाहिए।
  • लोन का पैसा और फीस आपके अगले रिचार्ज में काट लिया जाएगा।

Bsnl में Talktime लोन कैसे ले

Bsnl में Talktime लोन आप दो तरीको से ले सकते हो जो कुछ इस प्रकार है।

  1. USSD Code द्वारा
  2. Sms द्वारा

Bsnl में USSD Code द्वारा Talktime लोन कैसे ले

अगर आपको Bsnl में USSD Code द्वारा Talktime चाहिए तो

  • 10 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*10#
  • 20 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*20#
  • 30 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*30#
  • 40 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*40#
  • 50 Rs Bsnl Talktime Loan लेने के लिए Ussd Code / Loan Code *518*50#
  1. अगर आपको 10 Rs का लोन लेना है तो अपने मोबाइल में *518*10# डायल करे और फिर कॉल का बटन दबा दे। उसके बाद आपके सिम में 10 Rs का बैलेंस ऐड हो जाएगा।
  2. इसी प्रकार 20 Rs का लोन लेने के लिए अपनबे मोबाइल में *518*20# डायल करे और कॉल का बटन दबा दे।
  3. 30 Rs का लोन लेने के लिए *518*30# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।
  4. 40 Rs का लोन लेने के लिए *518*40# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।
  5. 50 Rs का लोन लेने के लिए *518*50# डायल करे और कॉल का बटन दबाये।

Bsnl में Sms द्वारा Talktime लोन कैसे ले

Bsnl में Sms द्वारा talktime लोन लेने के लिए

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाए।
  • और वह CREDIT टाइप करे।
  • और उसे 53738 में भेज दे।
  • फिर कुछ समय में आपके सिम में 10 Rs का बैलेंस ऐड हो जाएगा।

शादी के लिए लोन कैसे लें?
जनधन योजना लोन कैसे लें?
PMEGP लोन कैसे लें?
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें?
Axis बैंक पर्सनल लोन कैसे लें?

निष्कर्ष

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गयी जानकारियों से अब तक आपके प्रश्नों का उत्तर आपको मिल गया होगा, यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते हैं, दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बताया कि आप किस तरह से बीएसएनएल में data या talktime लियन लें सकते हैं, आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद दोस्तों!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top