Psychology me Career Kaise Banaye

Psychology me Career Kaise Banaye: आज का युवा पुरानी अवधारणाओं से अलग नए – नए क्षेत्रों में करियर बनाने के सपने और उन्हें पूरा करने का जोश लिए हुए है। वह पुरानी परिपाटी पर चलकर सिर्फ मेडिकल और इंजीनियरिंग तक सीमित नहीं होना चाहते। वह अपने व्यक्तित्व, अपनी रुचि और अपने व्यवहार के अनुरूप अवसर तलाश रहे हैं। वह चाहते हैं कोई ऐसी फील्ड जो उनके पैशन के साथ उनका करियर भी बन सके।

इन्हीं सब बातों के साथ आज हम आपको करियर के लिए एक अच्छे विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएँगे साइकोलॉजी में करियर की संभावनाएं, बहुत से लोग हैं जो Psychology me career बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं है।

Psychology me Career Kaise Banaye

ऐसे सभी लोगों के लिए यह पोस्ट लाभकारी होने वाली है। आज वे यहाँ जानेंगे Career scope in Psychology, Psychology Career Options, Psychology courses, Best institute for Psychology courses  क्या हैं। अगर आप भी इंटरेस्टेड हैं इस फील्ड में तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक। और इसे पढ़ने से पहले अपने दोस्तों से भी शेयर कर दीजिए ताकि वो भी आपके साथ ही अपडेट हो सकें।

चलिए शुरू करते हैं –

Career Scope in Psychology in Hindi

बदलते सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रवृत्तियों के चलते इंसानों की मानसिक क्षमता तेजी से विकृत हुई है। शारीरिक स्वास्थ्य की ओर तो लोग ध्यान देते हैं, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य अभी भी इग्नोर किया जा रहा। जिसका परिणाम आज हम डिप्रेशन depression के रूप में देख रहे। आज बहुत बड़ी संख्या में लोग डिप्रेशन में जा रहे जिसमे आंकड़ों के हिसाब से भारत no. 1 कहा जा रहा।

इस बीमारी से निपटने के क्रम में हम psychologist जैसे करियर से कुछ अधिक परिचित हुए। ऐसा नहीं है इसके पहले हम इस करियर के बारे में अनभिज्ञ रहे हैं लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि Anxiety , Depression और Mental Health को डील करते समय या डीलिंग देखते समय हमने इसे एक सीरियस प्रोफेशन के रूप में लेना शुरू किया।

Psychology में करियर के लिए स्कोप की कमी नहीं। जरूरत बस इंटरेस्ट की है। आजकल स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, रिसर्च, कॉरपोरेट सेक्टर हर जगह Psychology की फील्ड को लेके जॉब्स सुनिश्चित हो गयी है। Psychology me Career Kaise Banaye

मनोविज्ञान क्या है? – What is Psychology?

Psychology वस्तुतः मानव मन और उनके व्यवहारों का अध्ययन है। जो हमारे अंदर चल रहे उहापोह को खत्म करने का अवसर देता है। इसमें सीखाया जाता है कि मानव मस्तिष्क किस प्रकार काम करता है,  मानव की आवश्यकताएँ किस प्रकार उत्पन्न और समाप्त हो रही होती हैं, हम कुछ सीखते कैसे हैं या भूलते कैसे हैं। इन सभी बातों को सीखने की प्रक्रिया या इनके बारे में बताने वाले विज्ञान को मनोविज्ञान कहते हैं।

Career Options in Psychology in Hindi

दोस्तों अब आप जानना चाह रहे होंगे कि exactly psychology में क्या –  क्या करियर ऑप्शन हमे मिलते हैं। Psychology को एक करियर के रूप में ले जाने पर हमें क्या बनने या किस तरह की जॉब मिल सकती है या कहाँ मिल सकती है।

तो नीचे हम आपको बताने वाले हैं Career Options in Psychology in India और jobs in Psychology क्या हैं –

Psychology me career bnane k lie kya krna chahie ये जानने से पहले हम आपको बता दें कि Psychology में करियर बनाने के लिए तमाम सम्भावनाएं मौजूद हैं।

  • Teacher/psychology Professor
  • Administrative Service Manager
  • Community Service Manager
  • Psychotherapist
  • Social Work Assistant
  • Research
  • Counselor
  • Rehabilitation Counselor
  • Career Counselor
  • Human resources Manager
  • Educational Psychologist
  • Chartered Psychologist
  • Sports Psychologist
  • Forensic Psychologist
  • Child Psychologist
  • Health Psychologist
  • Health Educator
  • Veterans Counselor
  • Army Psychologist
  • Corrential Officer
  • Neuropsychologist
  • Industrial Psychologist
  • Psychiatrist
  • Clinical Psychologist

अब हम आपको बताएँगे आपको जॉब्स कहाँ – कहाँ मिल सकती हैं।

Jobs in Psychology

Psychology में डिप्लोमा, स्नातक या परास्नातक की डिग्री लेने के बाद आपको आपके कॉलेज में कोई इंटर्नशिप मिल सकती है। इसके अलावा आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए

  • मीडिया
  • आपराधिक न्याय और पुनर्वास केंद्र
  • विज्ञापन व्यवसाय और प्रबंधन
  • आईटी
  • वित्त
  • लेखन
  • शिड्यूलिंग
  • व्यावसायिक केंद्रों
  • प्रशिक्षण
  • पी आर
  • आन्तरिक संचार
  • कॉलेज/यूनिवर्सिटी
  • स्पोर्ट्स
  • हॉस्पिटल
  • रिसर्च आर्गेनाईजेशन
  • कोचिंग
  • कॉरपोरेट हाउस
  • प्राइवेट इंडस्ट्रीज

इन सभी फील्ड में अपने फील्ड से रिलेटेड छोटी – छोटी बारिकियों, स्वभावों और पैटर्न को समझने के लिए हमेंशा ही साइकोलॉजी से सम्बंधित जॉब्स की वेकैंसी निकलती रहती हैं।

Eligibility for Psychology in Hindi

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि Psychology Courses करने के लिए क्या योग्यता चाहिए होती है। तो हम बताना चाहेंगे कि इस कोर्स के लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती।

Psychology से जुड़े किसी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी स्ट्रीम 12th पास होना होता है। इसके बाद आप किसी यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के लिए योग्य हो जाते हैं। Psychology me Career Kaise Banaye

Psychology Courses in India

  • B.A/ B.A Honor’s in Psychology
  • M.A. /M.A. Honor’s in Psychology
  • PG Diploma in Psychology

Best Institute for Psychology

  • सोफिया कॉलेज फ़ॉर वीमेन, मुम्बई
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड अलॉइड साइंसेस, नोएडा
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • शारदा यूनिवर्सिटी
  • अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ
  • जामिया मिलिया इस्लामिया,
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर
  • नई दिल्लीप्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई
  • जीसस एंड मेरी कॉलेज, दिल्ली
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  • सोफिया कॉलेज फ़ॉर वीमेन, मुम्बई
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड अलॉइड साइंसेस, नोएडा
  • भीमराव अम्बेडकर कॉलेज, दिल्ली
  • अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ

दोस्तों अब आपको हम बताने वाले हैं कि Psychology me career kaise banaye के बारे में यह सब कुछ जो आप जान रहे हैं उनमें यह जानना भी बहुत जरूरी है कि Types of Psychology क्या है। तभी हम अपनी रुचि को अपने प्रोफेशन में बदल सकने में अधिक कामयाब हो सकेंगे।

इसे भी पढ़े:

Types of psychology in Hindi

  • पर्सनल साइकोलॉजी
  • जैविक  साइकोलॉजी
  • सोशल साइकोलॉजी
  • क्लीनिकल साइकोलॉजी
  • फोरेंसिक साइकोलॉजी
  • इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी
  • पर्सनल साइकोलॉजी – इस तरह के साइकोलॉजी में इंसान के व्यक्तित्व, व्यवहार, सोचने के ढंग आदि के ओरिजिन और कारणों का अध्ययन किया जाता है।
  • जैविक साइकोलॉजी–  इस साइकोलॉजी में यह अध्ययन किया जाता है कि इंसान की जैविक क्रियाएँ किस तरह उनके दिमाग पर असर डालती हैं।
  • सोशल साइकोलॉजी – इसमें इंसानों के एक बड़े समूह के व्यवहार, सोच और एक्टिविटी का अध्ययन करते हैं।
  • क्लीनिकल साइकोलॉजी – इस शाखा में दिमाग से जुड़ी बीमारियों को समझने और उनके इलाज करने की प्रक्रिया का अध्ययन होता है।
  • फोरेंसिक साइकोलॉजी – फोरेंसिक मनोविज्ञान कानून क्षेत्र से जुड़ा होता है।इसमें मनोविज्ञान का सहारा लेकर कानूनी सवालों को सरल करने का काम किया जाता है।
  • इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी – इसमें भी इंसानों की पर्सनालिटी, उनके कार्यकलापों से उनके बारे में जानने की कोशिश की जाती है।

दोस्तों अब हम आपको बताते हैं Psychology में करियर बनाने के लिए जरूरी टिप्स –

Tips for Psychology Career in Hindi

साइकोलॉजी में अच्छा करियर बनाने के लिए आपको कुछ स्किल्स में बेहतर होना होता है।

  • कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए
  • धैर्यवान हों।
  • केयरिंग हों।
  • सेंसिटिव हों।
  • कॉन्फिडेंट हों।
  • लीडरशिप क़्वालिटी
  • सरल और सहज हों।
  • मस्तमौला हों, बहुत गम्भीर न हों।
Source: Study Sector

दोस्तों हमे आशा है कि आपको इस पोस्ट द्वारा काफी कुछ सीखने को मिला होगा।

कैसी लगी आपको यह पोस्ट?

कमेंट सेक्शन में जरूर बताएँ …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top